Hindi Newsबिहार न्यूज़it is wrong said lalu prasad yadav on bpsc student lathi charge in patna

नहीं करना चाहिए, गलत बात...,BPSC छात्रों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां तो बोले लालू यादव

बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज किए जाने के बाद राजद ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लालू प्रसाद यादव ने बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ऐसा नहीं करना चाहिए, बिल्कुल गलत बात।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Dec 2024 10:55 AM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बुधवार को पुलिस ने लाठी बरसाई है। दरअसल छात्र आयोग के दफ्तर की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने लाठियां चटका कर प्रदर्शनकारी छात्रों को वहां से हटाया था। बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज किए जाने के बाद राजद ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लालू प्रसाद यादव ने बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ऐसा नहीं करना चाहिए, बिल्कुल गलत बात।'

लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पुलिस की लाठीचार्ज पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। तेजस्वी यादव ने कहा था, 'मानसिक रूप से बीमार लोग प्रदेश चला रहे है उन्हें खोज-खबर ही नहीं बिहार में क्या हो रहा है? बीजेपी ने प्रदेश में गुंडागर्दी की सीमा पार कर दी है।' राष्ट्रीय जनता दल के एक्स हैंडल पर लिखा गया था, ‘शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखना चाह रहे अभ्यर्थियों, कर्मियों अथवा नागरिकों पर लाठी बरसाना नीतीश कुमार और भाजपा के अहंकारी चरित्र का अभिन्न हिस्सा है! ये लोग सत्ता में रहकर खुद धांधली भी करेंगे और बिहार के भविष्य से खेलते हुए परीक्षाओं में भ्रष्टाचार को निर्लज्जता से संरक्षण भी देंगे! धांधलीबाज नीतीश-भाजपा में अंश भर लज्जा नहीं है!’

राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, ‘ये कौन सा निज़ाम बन रहा है...शांतिपूर्ण ढंग से अपनी जायज मांगों के लिए संघर्षरत छात्र-छात्राओं पर इस प्रकार की बर्बर कारवाई को हम क्या नाम दें। अभी भी वक़्त है..इन्हें सुना जाए और सकारात्मक पहल की जाए। अन्यथा...इतिहास की गवाही बहुत कुछ बता देगी। जय हिन्द जय बिहार।’

कांग्रेस ने क्या कहा…

छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर बिहार कांग्रेस के एक्स हैंडल पर भी प्रतिक्रिया दी गई है। बिहार कांग्रेस की तरफ से लिखा गया, ‘बुद्ध की धरती पर आज सरकार द्वारा कराया जा रहा ऐसा तांडव भगवान बुद्ध की गरिमा को भी शर्मसार कर दिया! पढ़े लिखे युवाओं को लाठी के साथ गाली भी दे रही है आपकी पुलिस। जब गलती सरकार की है तो लाठी युवाओं को क्यों? ’

बता दें कि बुधवार को छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद सचिवालय पुलिस की तरफ से कहा गया था कि अभ्यर्थियों को पहले रोकने का प्रयास किया गया था। पर सैकड़ों अभ्यर्थी जबरन बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। इन्हें रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल किसी अभ्यर्थी को न तो गिरफ्तार किया गया है ना ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि आंदोलन को भड़काने वाले अभ्यर्थियों को चिन्हित किया जा रहा है। बताते चले कि पिछले आठ दिनों से गर्दनीबाग में अभ्यर्थी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन में कई नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें