Hindi Newsबिहार न्यूज़Is Pashupati Paras with or outside NDA Will make a big announcement on New Year preparing to contest on 243 seats

NDA के साथ या बाहर हैं पशुपति पारस? नए साल पर करेंगे बड़ा ऐलान, 243 सीटों पर लड़ने की तैयारी

रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में पीछे नहीं रहेगी। हमारी पार्टी की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है। नए साल पर भविष्य की राजनीति के फैसले का खुलासा करेंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 6 Dec 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

एनडीए में असमंजस की स्थिति झेल रहे रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति पारस नए साल पर जनवरी में भविष्य की राजनीति के फैसले का ऐलान करेंगे। अगले महीने में पटना में दो दिवसीय बैठक होगी। पहले दिन राष्‍ट्रीय समिति की बैठक उनके नेतृत्‍व में होगी। जबकि दूसरे दिन केन्‍द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष सूरजभान सिंह की अध्‍यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। इसमें पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने फैसले की घोषणा करेगी। शुक्रवार को पशुपति पारस ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में पीछे नहीं रहेगी। हमारी पार्टी की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है।

वहीं एनडीए के साथ होने के सवाल पर पशुपति पारस ने कहा कि अभी तक मैं एनडीए के साथ हूं, लेकिन कुछ दिनों बाद हमारी पार्टी की कार्य समिति की बैठक होगी और उसमें निर्णय लिया जाएगा। उसके बाद घोषणा कर दी जाएगी, कि हम एनडीए के साथ हैं या नहीं। मैं किसी गठबंधन के साथ रहूं या ना रहूं तैयारी मेरी सभी सीटों पर होगी। रालोजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम भी बहुत जल्द क्षेत्र में निकलेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त किसी भी गठबंधन से अगर समझौता होता है और मन मुताबिक सीट मिलती है तो ठीक है, अगर मन लायक मुझे सीट नहीं दी गई तो हम अकेले सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:पारस ने फिर ‘मोदी का परिवार’ छोड़ा, बिहार NDA में पांच पार्टी, RLJP की छुट्टी?

उन्होंने कहा कि दफादार-चौकीदार और पासवान समाज के अधिकार की रक्षा के लिए सड़क पर उतर संघर्ष करेंगे। यह पद परंपरागत से पासवान समाज का है, लेकिन सरकार इस पर सामान्य बहाली करना चाह रही है। आपको बता दें हाल ही में एनडीए के सहयोगी दलों ने बिहार चुनाव की रणनीति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें बीजेपी के सभी सहयोगी दलों जेडीयू, लोजपा (आर), हम, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए, सिवाय रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर, जिसके बात सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें