Hindi Newsबिहार न्यूज़Iron rod placed on railway track in Purnia major train accident averted

अब बिहार में ट्रेन पलटाने की साजिश? रेलवे ट्रैक पर रखा लोहे का सरिया, बड़ा हादसा टला

पूर्णिया के रानीपतरा रेलवे स्टेशन में ट्रैक पर लोहे की रॉड रख दी गई। वहां से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन के पहिए में रॉड फंस गई। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 23 Oct 2024 11:22 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के बाद अब बिहार में भी ट्रेन पलटाने की साजिश की होने लगी है। ताजा मामला पूर्णिया जिले से आया है। यहां मंगलवार देर रात रेलवे ट्रैक पर लोहे का सरिया (रॉड) रखा मिला। उसके ऊपर से पैसेंजर ट्रेन गुजर गई। हालांकि, ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। रेलवे की टीम भी घटना की जांच करेगी। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार यह घटना रानीपतरा रेलवे स्टेशन पर देर रात में हुई। आशंका है कि असामाजिक तत्वों ने ट्रैक पर सरिया रखा। हालांकि, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ट्रैक पर रॉड जानबूझकर रखी गई थी या फिर गलती से आ गई। मंगलवार रात को जब कटिहार से जोगबनी को जा रही डीएमयू ट्रेन संख्या 07561 वहां से गुजरी तो लोहे का सरिया ट्रेन के पहिए में उलझ गया। हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।

ये भी पढ़ें:पटना-गया रेलखंड पर पुलिस चौकसी की खुली पोल, ट्रेन पलटने की साजिश किसने रची?

इसके बाद रानीपतरा स्टेशन के कर्मचारी और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। रेलवे के अन्य पदाधिकारी भी आए। इसके बाद लोहे की रॉड को ट्रेन के पहिए से निकाला गया। पूर्णिया रेलवे जंक्शन के अधीक्षक मुन्ना कुमार ने बताया कि ट्रैक पर करीब 10 मिलीमीटर पुराना सरिया मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:अब कानपुर देहात में रेल पटरी पर मिला अग्निशमन गैस सिलेंडर, मचा हड़कंप

बता दें कि कुछ दिनों पहले गया में भी ऐसी ही घटना हुई थी। पटना-गया सेक्शन पर बेला-चाकंद रेलवे स्टेशन के बीच पटना से हटिया जा रही ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बच गई थी। शरारती तत्वों ने ट्रैक पर कंक्रीट का स्लीपर रख दिया था। पटरी पर स्लीपर देखकर ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें