Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now fire fighting gas cylinder found on railway track in Kanpur Dehat, created panic, investigation started

अब कानपुर देहात में रेल पटरी पर मिला अग्निशमन गैस सिलेंडर, मचा हड़कंप, छानबीन शुरू

यूपी में अब कानपुर देहात में रेल पटरी पर अग्निशमन गैस सिलेंडर मिला है। इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। इससे अफरा तफरी मच गई।

Deep Pandey हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 12:02 PM
share Share

अब कानपुर देहात में अबिंयापुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह डाउन रेल पटरी पर एक अग्निशमन गैस सिलेंडर पड़ा मिला। इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। इससे अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे जीआरपी चौकी प्रभारी ने सिलेंडर कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।

इटावा से कानपुर की ओर जा रही ईएस- 6 मालगाड़ी के चालक ने अंबियापुर स्टेशन के डाउन प्लेट फार्म के पास खंभानंबर 1070/18 के बीच रेल पटरी में एक अग्निशमन सिलेंडर पड़ा देखा। इस पर चालक न इसकी सूचना वाकी टाकी से स्टेशन मास्टर अंबियापुर नौशाद आलम को दी। जानकारी होते ही रेल कर्मियोंं में अफरा तफरी मच गई। स्टेशन मास्टर अंबियापुर ने इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अफसरों के साथ ही जीआरपी झींझक को दी। इस पर जीआरपी चौकी प्रभारी झींझक अर्पित तिवारी व आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय व आरपीएफ चौकी प्रभारी रूरा खजानसिंह ने मौके पर पहुंचे तथा ट्रैक पर पड़े सिलेंडर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। जीआरपी चौकी प्रभारी झींझक ने बताया कि अग्निशमन सिलेंडर किसी ट्रेन से गिरने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन अन्य सभी बिंदुओं पर भी छानबीन हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें