Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़inmate run away from police custody in sasaram

बिहार में हाजत से कैसे भाग गया कैदी, हाथ मलती रह गई पुलिस; शराब पीकर हंगामा करने का था आरोप

फरार कैदी थाना क्षेत्र के सेमरा ओपी अंतर्गत वरुणा गांव निवासी प्रभु पासवान का पुत्र तूफानी कुमार बताया जाता है। जिसे शराब पीकर हंगामा करने के मामले पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, सासारामSun, 1 Sep 2024 07:22 AM
share Share

बिहार में पुलिस की हाजत में बंद एक कैदी फरार हो गया है। हैरानी की बात है कि पुलिसवालों की आंखों में धूल झोंक कर यह कैदी हाजत से भाग गया और पुलिस हाथ मलती रह गई। मामला सासाराम जिले का है। सासाराम जिले के नटवार में यह घटना हुई है। घटना के पीछे नटवार पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार बताया जा रहा है। दरअसल रविवार की अहले सुबह यह कैदी हाजत से भागा है।

फरार कैदी थाना क्षेत्र के सेमरा ओपी अंतर्गत वरुणा गांव निवासी प्रभु पासवान का पुत्र तूफानी कुमार बताया जाता है। जिसे शराब पीकर हंगामा करने के मामले पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा उक्त कैदी को हाजत में रखा गया था। जहां से वह चकमा देकर फरार हो गया।

थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरार कैदी की फिर से गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रात के वक्त जब थाने में रात के वक्त दारोगा शौच के लिए गए थे तब अंधेरे का फायदा उठाकर यह कैदी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस शख्स को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पकड़ा था और उसे रात भर हाजत में रखा गया था लेकिन रात के वक्त ही वो पुलिसवालों को धोखा देकर हाजत से फरार हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें