Hindi Newsबिहार न्यूज़indigo airlines cancelled all flights many are diverted due to fog at gaya international airport

इंडिगो एयरलाइंस की सभी उड़ानें रद्द, कई विमानें डायवर्ट; गया एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर

  • जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस की गया-दिल्ली और कोलकता- गया की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। भूटान के लिए दो उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है। कोलकोता और भूटान में यात्रियों को उतारना पड़ा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, गयाSat, 4 Jan 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में लोग कपकपा देने वाली ठंड का सामना कर रहे है। ठंड के अलावा यहां कोहरा भी कहर बरपा रहा है। मौसम की इस मार का असर विमानों के परिचालन पर भी पड़ा है। घने कोहरे की वजह से गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कई उड़ानों को रद्द किया गया है। इसके अलावा कई विमानों को डायवर्ट भी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस की गया-दिल्ली और कोलकता- गया की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। भूटान के लिए दो उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है। कोलकोता और भूटान में यात्रियों को उतारना पड़ा है। थाईलैंड से गया आने वाली एक उड़ान कैंसिल हो गई है।

गया एयरपोर्ट पर सुबह से ही कोहरे का असर दिखा है। सुबह 10 बजे बैंकॉक से गया आने वाली फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट संख्या - BTN 707 A319 को दोपहर 3 बजे कोलकाता से गया के लिए दोबारा रवाना किया लेकिन गया एयरपोर्ट पर दृश्यता बेहद कम होने की वजह से इसे भूटान भेजना पड़ा। बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस की 6E-5253 और 6E-2414/6157 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। कुछ अन्य विमानों के परिचालन पर भी कोहरे का असर पड़ा है।

बेहद ही खराब मौसम और अत्यंत कम विजिबिलिटी की वजह से गया एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन बाधित हो रहा है। बिहार के कई जिलों में सुबह से ही कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को जबरदस्त ठंड का अहसास भी हो रहा है। कोहरे ने विमान के अलावा ट्रेनों के परिचालन पर भी असर डाला है। 

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें