Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीIndia Shutdown Mixed Impact in East Champaran Traffic and Train Services Disrupted

जिले में भारत बंद का रहा असर, रोकी गई ट्रेन, बस सेवा भी हुई बाधित

मोतिहारी में अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण के क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद का मिला-जुला असर दिखा। सड़क यातायात पूरी तरह ठप रहा और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। कई जगहों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 21 Aug 2024 05:32 PM
share Share

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर में विभिन्न संगठनों के 'भारत बंद' का पूर्वी चम्पारण जिले में भी मिलाजुला असर दिखा। बंद का यातायात सेवा पर सबसे अधिक असर देखने को मिला। प्रदर्शनकारी सुबह 9 बजे से सड़क पर उतर गए। अनेक जगहों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। मोतिहारी शहर में अधिकतर दुकानें दोपहर दो बजे तक बंद रही। बलुआ में कुछ व्यवसायियों ने अपनी दुकानें खोल रखी थी, जिसे बंद समर्थकों ने बाद में बंद करा दिया। चांदमारी गुमटी के पास प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोककर विरोध दर्ज कराया। हालांकि दस मिनट के बाद आरपीएफ व रेल पुलिस पदाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर रेलवे ट्रैक को खाली करा लिया। जिसके बाद रेल परिचालन सामान्य हो गयी। इस मामले में आरपीएफ थाने में तीन नामजद व दर्जन भर से अधिक अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

डाउन सप्तक्रांति को चांदमारी गुमटी के पास रोका

भारत बंद समर्थकों ने सुबह साढ़े 9 बजे के करीब चांदमारी गुमटी पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन शुरू किया। मोतिहारी स्टेशन से 09:37 बजे मुजफ्फरपुर के लिए खुली गाड़ी संख्या 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस को प्रदर्शनकारियों ने गुमटी से पहले रोक दिया। आरपीएफ व रेल पुलिस पदाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर ट्रैक को खाली कराया। करीब ग्यारह मिनट बाद 09:48 बजे सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई। आरपीएफ ने प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर मुक्त कर दिया गया। मामले में मोतिहारी आरपीएफ थाने में तीन नामजद व दर्जन भर से अधिक अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मोतिहारी को छोड़कर मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर कही दूसरे जगह से परिचालन प्रभावित होने की खबर नहीं है।

सड़क यातायात पूरी तरह से रही ठप, यात्री दिखे परेशान

भारत बंद के दौरान सड़क यातायात पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान बंद समर्थकों ने शहर के कचहरी चौक, एनएच के बरियारपुर बाईपास, बरियारपुर बाइपास से 400 मीटर आगे, छतौनी दुर्गा चौक, छतौनी चौराहा व अवधेश चौक पर सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया था। साइकिल-मोटरसाइकिल, टेम्पो, ई रिक्शा से लेकर बस सेवा तक पूरी तरह से बंद रही। सड़क यातायात ठप होने से यात्रियों खासकर बाहर से परीक्षा देने मोतिहारी आये विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई। सुबह आठ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक सड़क परिवहन पूरी तरह से ठप रहा। छतौनी स्थित सरकारी व निजी बस स्टैंड में सैकड़ों यात्री भटकते दिखे। जरूरी काम से यात्रा के लिए निकले लोगों को बस सेवा ठप होने से काफी परेशानी हुई। यात्रा तो हुई नही, घर लौटने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। चाय-नाश्ता की दुकानें बंद रहने से यात्री दिन भर लोग भूख-प्यास से परेशान रहे। कई लोग पानी की बोतल के लिए इधर-उधर भटकते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें