Hindi Newsबिहार न्यूज़In Samastipur Bihar brother and sister drowned in a water filled ditch both died

पानी भरे गड्ढे में डूब रही थी बहन, बचाने को कूद पड़ा भाई; दोनों की मौत से समस्तीपुर में मचा कोहराम

रविवार दोपहर पूजा घर के पास स्थित पानी भरे गड्ढे में स्नान करने गयी थी। इस क्रम में वह डूबने लगी। उसे डूबता देख भाई दौड़कर बचाने गया, लेकिन बहन के साथ वह भी डूब गया। दोनों के डूबने की खबर मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर भागे। लोगों ने दोनों को पानी से निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 07:10 AM
share Share

बिहार के समस्तीपुर में बाढ़ के पानी से भरे गडड्ढे में डूबने से सगे भाई बहन की मौत हो गई। खानपुर थाना क्षेत्र की श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के कामोपुर गांव में पानी भरे गड्ढे में डूब रही बहन पूजा कुमारी (17) डूब रही थी। उसे बचाने के लिए सगा भाई प्रह्लाद कुमार (16) कूद पड़ा और वह भी डूब गया। सगे भाई-बहन की डूबने की मौत की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पूजा और प्रह्लाद कामोपुर गांव निवासी रामकुमार राय की पुत्री व पुत्र थे। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजन के हवाले कर दिया गया। पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार दोपहर पूजा घर के पास स्थित पानी भरे गड्ढे में स्नान करने गयी थी। इस क्रम में वह डूबने लगी। उसे डूबता देख भाई दौड़कर बचाने गया, लेकिन बहन के साथ वह भी डूब गया। दोनों के डूबने की खबर मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर भागे। लोगों ने दोनों को पानी से निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। शवों को देखते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।

खानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह के निर्देश पर एसआई प्रमोद कुमार सिंह और एसआई पूनम कुमारी मौके पर पहुंचे। अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। मौके पर पूर्व मुखिया रामनरेश राय, जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह, शिक्षक लालबाबू, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार राय, मनीष कुमार राय, जनक किशोर राय आदि ने पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया।

ये भी पढ़ें:ससुराल आए व्यक्ति की पुनपुन नदी में डूबकर मौत

वाराणसी में मोतिहारी के दो युवक और एक युवती डूबे

उधर वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट स्थित जजेज गेस्ट हाउस के पास शनिवार देर रात करीब दो बजे बिहार के दो युवक और एक युवती गंगा में डूब गए। मोतिहारी के टाउन थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ला निवासी वैभव (21) का शव रविवार सुबह करीब निकाला गया, जबकि ऋषि (21 वर्ष, मोतिहारी) और सोना सिंह उर्फ निधि (19 वर्ष, रक्सौल) की खोज की जा रही है।

मोतिहारी निवासी वैभव जयपुर स्थित विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी का विधि स्नातक का छात्र था। उसके ही मोहल्ले का 21 वर्षीय ऋषि पटना में बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। वैभव की दोस्त रक्सौल निवासी सोना सिंह उर्फ निधि फिजियोथैरेपिस्ट का कोर्स पटना से कर रही है। ये तीनों मोतिहारी के ऋतुराज उर्फ रिशु के साथ वाराणसी आए थे। गंगा किनारे रात करीब दो बजे पहुंचे। तनु और रिशु किनारे थे, जबकि वैभव, ऋषि और सोना जेट्टी की तरफ चले गये। इस बीच सोना गंगा में गिर गई। उसे बचाने के लिए वैभव और ऋषि भी गंगा में गिर गया। वैभव का हाथ पकड़े ऋषि भी गिर गया। तीनों तेज बहाव में बह गये। रात में सूचना पर करीब तीन बजे जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची।

अगला लेखऐप पर पढ़ें