Hindi Newsबिहार न्यूज़In Nawada Bihar youth beaten to damage eye when forbade from drinking wine liquor ban

शराब पीने से रोका तो पीटकर डैमेज कर दी आंख, नीतीश कुमार की शराबबंदी का ये कैसा हाल

घटना के वक्त युवक एक चाय की दुकान पर चाय पीने गया था। इसी दौरान वहां दो युवक शराब पीने आये। सोनू ने दोनों युवकों को शराब पीने से मना किया। जिसके बाद दोनों युवकों ने उसे बुरी तरह पीटा। जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट आयी। आंख से दिखाई नहीं दे रहा है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 09:54 AM
share Share
Follow Us on

 शराबबंदी वाले बिहार के नवादा में दारू पीने को लेकर बड़ी घटना हो गई। शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने एक युवक को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान उसकी आंख पर गंभीर चोट आई। बताया जा रहा है जिससे उसकी आंख की रौशनी प्रभावित हो गयी है और दिखाई देना बंद हो गया है। परिजनों का कहना है कि आरोपियों की मार से उसकी आंख फूट गई है। हालांकि इसकी मेडिकल पुष्टि नहीं की गई है। घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव की बतायी जाती है। 

पीड़ित युवक की पहचान फरहा गांव के रामौतार सिंह के 32 वर्षीय बेटे सोनू कुमार के रूप में की गयी है। पीड़ित के मुताबिक घटना 22 अगस्त की बतायी जाती है। बताया जाता है कि घटना के वक्त युवक एक चाय की दुकान पर चाय पीने गया था। इसी दौरान वहां दो युवक शराब पीने आये। सोनू ने दोनों युवकों को शराब पीने से मना किया। जिसके बाद दोनों युवकों ने उसे बुरी तरह पीटा। जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट आयी। इसके बाद वह इलाज कराने चला गया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में 29 अगस्त को नेमदारगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। घटना की जानकारी के लिए नेमदारगंज थाने के नंबर पर फोन किया गया। घंटी बजती रही परंतु कोई जवाब नहीं मिला।

आंख फोड़ने की घटना से पुलिस का इनकार

 

नवादा पुलिस ने गुरुवार की रात 9:30 बजे सोशल मीडिया पर एक रिलीज पोस्ट कर आंख फोड़ देने की घटना से इनकार किया है। पुलिस ने कहा कि युवक ने आवेदन में चाय की दुकान पर विवाद के दौरान मारपीट की शिकायत की है। शराब पीने से मना करने पर मारपीट के बिन्दु पर जांच की जा रही है। आंख फोड़ने की घटना बिल्कुल गलत है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि पीड़ित युवक की आंख का ऑपरेशन कराया है। ऑपरेशन किस परिस्थिति में कराया गया है। इसकी भी जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें