Hindi Newsबिहार न्यूज़Imd alert for fog in several districts of bihar weather report rain and coldwave

Bihar Weather: बिहार मे कोहरे का कहर, 30 जिलों में येलो अलर्ट, पूर्णिया में 27 जनवरी तक सर्दी से राहत नहीं

  • Bihar Weather: बताया गया है कि उत्तर पाकिस्तान के आसपास व उत्तर पूर्व असम के नजदीक पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के तौर पर स्थापित हो गया है। इसी की वजह से लगभग पूरे राज्य में कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है। राज्य के करीब 30 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 22 Jan 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather: बिहार मे कोहरे का कहर, 30 जिलों में येलो अलर्ट, पूर्णिया में 27 जनवरी तक सर्दी से राहत नहीं

Bihar Weather: बिहार में पल-पल बदलते मौसम ने मौसम विभाग को भी छका रखा है। दोपहर में धूप तो रात को कनकनी से बिहार के लोग दो-चार हो रहे हैं। बुधवार की सुबह बिहार कई जिलों में कोहरा नजर आया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बिहार के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो दिनों तक कोहरा छाया रहेगा। आईएमडी ने कहा है कि खासकर हिमालय की तराई से सट क्षेत्रों में अति घने और राज्य के अन्य हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पटना, नालंदा, भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय और मुंगेर में कोहरे का असर नजर आएगा।

बताया गया है कि उत्तर पाकिस्तान के आसपास व उत्तर पूर्व असम के नजदीक पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के तौर पर स्थापित हो गया है। इसी की वजह से लगभग पूरे राज्य में कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है। राज्य के करीब 30 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट है। कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, पटना, सीवान, सारण, मोतिहारी, समेत कई जिलों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा राजधानी पटना समेत 9 जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को कनकनी का अहसास हुआ है।

ये भी पढ़ें:100 करोड़ की ठगी, रूस से कनेक्शन और तौसीफ की तलाश; पटना में मुंबई पुलिस की रेड
ये भी पढ़ें:दही गोप हत्याकांड का मास्टरमाइंड राहुल जेनरेटर, हत्या की वजह का भी खुलासा

मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि राज्य में अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। जिसकी वजह से कुछ जिलों में लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है। अभी दिन के वक्त कई जिलों में धूप निकलने की वजह से लोगों को कपकपाती ठंड से राहत मिल रही थी।

इधर पूर्णिया जिले में आगामी 27 जनवरी तक तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा ऐसा मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में जानकारी दी गई है। मालूम हो कि पिछले तीन दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मंगलवार को दिनभर कोल्ड वेव चलता रहा। अधिकांश लोग घरों से बाहर नहीं निकले और गर्म कपड़ों से लिपटे रहे। बहुत जरूरी पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे थे। ग्रामीण और शहरी इलाके में अधिकांश लोग अलाव के सहारे भी समय काटते देखे गए। इधर नगर निगम ने भी कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की लेकिन लोग उसे अपर्याप्त बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें:क्यों नाराज हैं 102 एम्बुलेंस चालक, अब गर्दनीबाग में धरने का ऐलान; मरीजों पर आफत
ये भी पढ़ें:पहले एक्स पर अभियान, अब आंदोलन का बनाया प्लान; गुस्से में क्यों हैं शिक्षक

कैसा रहेगा बुधवार का दिन

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार को मौसम ठंडा और शुष्क रहेगा। सुबह के समय घने कोहरे की संभावना है, जो यातायात और जनजीवन को प्रभावित कर सकता है। सुबह ठंडी हवा के झोंके महसूस होंगे, लेकिन दोपहर के समय धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलेगी। शाम होते ही ठंड फिर से बढ़ जाएगी। सुबह के समय कोहरे की वजह से दृश्यता में कमी रहेगी। वाहन चालकों को सतर्क रहने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें:रोबोटिक्स लैब से लेकर भवन तक,CM नीतीश की प्रगति यात्रा में अररिया को 304 करोड़
अगला लेखऐप पर पढ़ें