पटना का आईआईटी छात्र डिजिटल अरेस्ट, मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर 9 लाख रुपये ठगे
पटना के एक आईआईटी छात्र को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 9 लाख रुपये वसूल लिए। आरोपी ने उसे खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर जांच की धमकी दी थी।
बिहार में डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जारहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से आया है। यहां साइबर ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बता डिजिटल अरेस्ट कर आईआईटी के छात्र से करीब 9 लाख रुपये ठग लिए। वहीं, ऑनलाइन कारोबार आदि के बहाने शातिरों ने कुल पांच अन्य लोगों को 18.51 लाख का चूना लगा दिया। पीड़ितों की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पटना निवासी आईआईटी छात्र के पास बीते 7 अक्टूबर को अनजान नंबर से कॉल आया था। फोन करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकार बता कहा कि आपके नाम से एचडीएफसी बैंक में खुलवाए गए खाते में अवैध लेन-देन किया गया। आपको साबित करना होगा कि यह लेन-देन आपने नहीं किया है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डर से छात्र ने जांच के नाम पर ठगों के बताए अनुसार अपने खाते के आठ लाख 90 हजार रुपये शातिरों के खाते में भेज दिए।
अन्य मामले में ठग ने खुद को मुंगेर पुलिस का दारोगा बता शेखपुरा निवासी को साइबर ठगी का शिकार बनाया। पीड़ित की आरोपित से कुछ महीने पहले ही जान-पहचान हुई थी। उनसे कार दिलवाने के नाम पर पीड़ित से पांच लाख 68 हजार रुपये ले लिए। वहीं, शातिरों ने ऑनलाइन कारोबार का झांसा देकर कंकड़बाग निवासी व्यक्ति से 1.66 लाख की ठगी कर ली।
हाई कोर्ट पदाधिकारी का बनाया फर्जी फेसबुक प्रोफाइल
किसी ने हाई कोर्ट के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी विवेक कुमार का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना लिया। शातिर पीड़ित के फोटो लगे फेसबुक अकाउंट से उनके दोस्तों से रुपये की मांग करने लगा। इसकी जानकारी के बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए साइबर थाने में शिकायत दी है।