Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Iiquor mafia attack on police in vaishali district bihar

शराब तस्करों के बाद अब शराबियों से पीटी पुलिस, 6 घायल; वैशाली में बवाल

दरअसल बेतिया के बाद अब वैशाली जिले में पुलिस की टीम पर हमला हुआ है। वैशाली के राघोपुर में पियक्कड़ों ने पुलिस टीम पर हमला किया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, राघोपुरSun, 25 Aug 2024 07:36 AM
share Share

बिहार में शराब माफियाओं के बाद अब पुलिस शराबियों से पिट गई है। अचानक जब शराबियों ने पुलिस की टीम पर हमला किया तो वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस को अपनी जान बचाकर वहां से निकलना पड़ा है। दरअसल बेतिया के बाद अब वैशाली जिले में पुलिस की टीम पर हमला हुआ है।  वैशाली के राघोपुर में पियक्कड़ों ने पुलिस टीम पर हमला किया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी गांव में कुछ लोग नशे की हालत में हंगामा कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची थी। लेकिन इस बार अब शराबियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया है। इस हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि घायल पुलिसकर्मियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में इलाज किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राघोपुर पश्चिमी स्थित राजेश्वर चौक के पास कुछ लोगों के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली थी। 

जिसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो करीब 10-12 लोग लोग आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। लेकिन पुलिस को देखते ही इन सभी लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी चोटल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला किया गया था। 

पुलिस ने करीब 10 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शराबियों के हमले में थानेदार भी घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

आपको बता दें कि 22 सितंबर को बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में शराब तस्करों ने पुलिस की टीम पर हमला किया था। इस हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें