Hindi Newsबिहार न्यूज़If there is no justice then I will commit suicide by putting the urn of ashes in the gutter Atul Subhash father warning

न्याय नहीं तो गटर में अस्थि कलश डाल करूंगा आत्मदाह; अतुल सुभाष के पिता की चेतावनी, पुरुष आयोग बनाने की मांग

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनके पिता पवन मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो गटर में अस्थिकलश डालकर आत्मदाह करेंगे। साथ महिला के साथ पुरुष आयोग बनाने की भी सरकार से मांग की है।

sandeep हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 15 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on

बेंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद से अभी तक पूरा परिवार गहरे सदमे में डूबा है। समस्तीपुर के पूसा के वैनी बाजार निवासी और अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने रविवार को कहा कि महिला आयोग के साथ पुरुष आयोग भी बनना चाहिए, ताकि प्रताड़ना के शिकार पुरुष अपनी समस्या का न्याय पा सके। उन्होंने पोते व्योम की घर वापसी की मांग करते हुए कहा कि अतुल की पत्नी, सास और साले की गिरफ्तारी से उनके परिवार के दर्द में कुछ कमी आयी है। उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिला तो गटर में अस्थिकलश डालकर आत्मदाह करेंगे। उन्होंने मामले में कठोर कारवाई करने की मांग के साथ कहा कि मेरे पोते की वापसी के बाद ही पूरी तरह तसल्ली मिलेगी।

अतुल सुभाष के पिता ने कहा कि वह अपराधी के साथ रहकर गलत बन जायेगा। उसे मैं फिर अतुल सुभाष बनाने का प्रयास करूंगा। अस्थि कलश को गटर में बहाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि न्याय मिलेगा, लेकिन न्याय नहीं मिला तो पुत्र की अंतिम इच्छा पूरी करूंगा। साथ ही, राष्ट्रपति को पत्र भेजकर आत्मदाह करूंगा।

ये भी पढ़ें:अर्जी पर सुनवाई से पहले ही अतुल सुभाष की पत्‍नी-सास-साला अरेस्‍ट, बयान का इंतजार

उन्होंने कहा कि 498 ए का गलत इस्तेमाल हो रहा है। इसमें न्यायिक व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है। नियम में सुधार के साथ महिला के साथ पुरुष आयोग भी बनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिला का जौनपुर में बड़ा नेटवर्क है। दुर्भाग्य है हमारा परिवार गलत जगह फंस गया। मीडिया से बात करते हुए भाई विकास मोदी ने भाई के बेटे की वापसी और पुरुष आयोग के गठन पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें:चाहे जो भी कानूनी कार्रवाई हो तारीख पर नहीं जाऊंगा, अतुल सुभाष के पिता का दर्द

उन्होंने कहा कि न्यायिक व्यवस्था सुदृढ़ हो। साथ ही सुप्रीम कोर्ट, पीएमओ, राष्ट्रपति कमेटी बनाकर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर हमारे परिवार को न्याय दिलायें। पिता-पुत्र दोनों ने ही मीडिया व प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें