Hindi Newsबिहार न्यूज़At our house he apologized with folded hands a mistake was made there is footage also Tejashwi big claim on Nitish kumar

नीतीश के माफी मांगने का वीडियो है; तेजस्वी ने 1973 और 1995 पर पलटने का खेल बताया

  • राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार जब हमारे घर आए तो हाथ जोड़कर माफी मांगी थी, गिड़गिड़ाए थे, विधायकों के सामने, सब गवाह हैं। फुटेज भी है इसका।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 06:56 PM
share Share

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सीएम तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में लौटने के समय जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के माफी मांगने का वीडियो उनके पास होने का दावा किया है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जब उनके पास आए थे तो विधायकों के सामने गिड़गिड़ाकर माफी मांगी थी, इसका वीडियो भी है। तेजस्वी ने कहा कि जब नीतीश कुमार हमारे साथ रहते हैं तो कहते हैं कि हमारा 1973 से संबंध हैं और जब भाजपा संग रहते हैं तो कहते हैं कि हमारा 1995 से संबंध है। कार्यकर्ता आभार यात्रा पर निकले तेजस्वी ने समस्तीपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान यह दावा किया है।

तेजस्वी ने कहा कि सदन में भी नीतीश कितनी बार हाथ जोड़कर माफी मांग चुके हैं कि गलती हो गई। पत्रकारों के सामने कितनी बार बोले हैं कि हमसे गलती हुई, अब भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। कहते थे कि केंद्र सरकार कोई काम करता है। तेजस्वी ने कहा कि जब नीतीश हम लोगों की तरफ आते हैं तो 1973 से संबंध रहता है। उधर जाते हैं तो 1995 से संबंध रहता है।

इससे पहले भी तेजस्वी ने सोमवार को कहा था कि हम लोगों ने नीतीश का दो-तीन बार कल्याण कर दिया। अब उनसे कोई मतलब ही नहीं है। वहीं आज आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी कहा कि अगर नीतीश को नहीं आना है, तो न आएं, ठीक है। कार्यकर्ता संवाद यात्रा के पहले चरण में समस्तीपुर पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी कैसे मजबूत हो, कैसे विस्तार हो, इन सभी मुद्दों पर कार्यकर्त्ताओं से सलाह ली गई है। संगठन, कैडर को मजबूत करना ज्यादा जरूरी है। रैलियों में रहना भी जरूरी है।

खुद को कर्पूरी ठाकुर का अनुयायी बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि राज्य और लोगों के हालात की जानकारी कार्यकर्ताओं से बेहतर कोई नहीं दे सकता है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। हर वर्ग के लोगों की वास्तविक आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति के डेटा के आधार पर विकास की योजना बनाई जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि वो नई सोच वाला नया बिहार बनाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें