IAF Surya Kiran Aerobatic Show in for the first time in Patna at marine drive on 23 April पटना में पहली बार एयरफोर्स का सूर्य किरण एरोबेटिक शो 23 अप्रैल को, जगह भी जान लीजिए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़IAF Surya Kiran Aerobatic Show in for the first time in Patna at marine drive on 23 April

पटना में पहली बार एयरफोर्स का सूर्य किरण एरोबेटिक शो 23 अप्रैल को, जगह भी जान लीजिए

  • भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट 23 अप्रैल को पटना में मरीन ड्राइव के नाम से मशहूर जेपी गंगा पथ पर सूर्यकिरण के एरोबेटिक करतब दिखाएंगे। बिहार के बिहटा में इस तरह का आयोजन 16 साल पहले हुआ था।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाWed, 2 April 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
पटना में पहली बार एयरफोर्स का सूर्य किरण एरोबेटिक शो 23 अप्रैल को, जगह भी जान लीजिए

बिहार की राजधानी पटना में मरीन ड्राइव के नाम से मशहूर जेपी गंगा पथ पर 23 अप्रैल को शौर्य दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना (इंडियन एयरफोर्स) के जांबाज पायलट रोमांचक सूर्य किरण एरोबेटिक शो दिखाएंगे। पटना में पहली बार एयरफोर्स इस रोमांचक शो का आयोजन कर रही है। 16 साल पहले बिहटा में ऐसा आयोजन हुआ था। सूर्य किरण एरोबेटिक शो में 9 विमान करतब दिखाएंगे। मंगलवार को सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की बैठक हुई, जिसमें शो के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। रूडी खुद भी पायलट हैं और कई बार कॉमर्शियल विमान उड़ाते दिख जाते हैं।

रूडी ने कहा कि यह बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है कि पटना में पहली बार सूर्य किरण का शौर्य प्रदर्शन हो रहा है। 23 अप्रैल को शौर्य दिवस के मौके पर 9 एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण का एरोबेटिक शो होगा। उन्होंने कहा कि यह एक अविस्मरणीय क्षण होगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह एक राजकीय आयोजन होगा। राज्य सरकार और एयरफोर्स के बीच समन्वय के लिए नियमित तौर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

सांसद ने बताया कि 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का पटना में आगमन होगा। 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होना है। 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर एक घंटे के भव्य शो का आयोजन होगा। बता दें कि वायु सेना की सूर्य किरण टीम का बेस कर्नाटक के बीदर में हैं। यह टीम साल भर में लगभग 30 एरोबेटिक शो करती है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके शो का एक मकसद वायुसेना में नौजवान लोगों की दिलचस्पी बढ़ाना भी है। एयरफोर्स के अधिकारियों ने गर्मी को देखते हुए लोगों से पानी लेकर शो में आने की अपील की है ताकि तबीयत ठीक रहे।

सूर्य किरण एरोबेटिक शो के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध होंगे

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एयरफोर्स शो को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। इस संबंध में एयर फोर्स के पदाधिकारियों से बातचीत होगी और वो जैसा चाहेंगे, मरीन ड्राइव पर वैसी व्यवस्था कर दी जाएगी ताकि शो देखने वालों को कोई दिक्कत नहीं हो।