Hindi Newsबिहार न्यूज़I have suffered so much defeat that I am unable to bear the pain Samrat Chaudhary taunt on Tejashwi statement

इतनी हार मिली है, कि उस दर्द को सह नहीं पा रहे; तेजस्वी के बयान पर सम्राट चौधरी का तंज

बिहार उपचुनाव पर तेजस्वी यादव के बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में लालू यादव को इतनी हार मिली है, कि वो उस पीड़ा को सह नहीं पा रहे हैं। लालू यादव के परिवार ने सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 24 Nov 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on

बिहार उपचुनाव में एनडीए की एकतरफा जीत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमाक के नेतृत्व में लालू यादव को इतनी हार मिली है, कि वो उस पीड़ा को सह नहीं पा रहे हैं। यहां मोदी और नीतीश की जोड़ी है, एनडीए 2005 से लगातार आरजेडी को हराती आ रही है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी को नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इतनी हार मिली है कि उस पीड़ा को सह नहीं पा रहे हैं। यहां मोदी और नीतीश दोनों की जोड़ी है। NDA इसी तरह 2005 से लगातार RJD को हराती रही है और आगे भी हराती रहेगी। लालू प्रसाद जी के परिवार के पास कोई एजेंडा नहीं है। उनके परिवार के लोगों ने सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया है।

आपको बता दें बिहार उपचुनाव में तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ की सभी चारों सीटों पर एनडीए की जीत हुई, और महागठबंधन का खाता तक नहीं खुला। रामगढ़ सीट पर तो आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे।

ये भी पढ़ें:दे छनौटा कि ले छनौटा, कहां हैं राजकुमार; जदयू का तेजस्वी टीम पर हमला

बिहार उपचुनाव में एनडीए की एकतरफा जीत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमाक के नेतृत्व में लालू यादव को इतनी हार मिली है, कि वो उस पीड़ा को सह नहीं पा रहे हैं। यहां मोदी और नीतीश की जोड़ी है, एनडीए 2005 से लगातार आरजेडी को हराती आ रही है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी को नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इतनी हार मिली है कि उस पीड़ा को सह नहीं पा रहे हैं। यहां मोदी और नीतीश दोनों की जोड़ी है। NDA इसी तरह 2005 से लगातार RJD को हराती रही है और आगे भी हराती रहेगी। लालू प्रसाद जी के परिवार के पास कोई एजेंडा नहीं है। उनके परिवार के लोगों ने सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया है।

आपको बता दें बिहार उपचुनाव में तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ की सभी चारों सीटों पर एनडीए की जीत हुई, और महागठबंधन का खाता तक नहीं खुला। रामगढ़ सीट पर तो आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे।

|#+|

वहीं उपचुनाव के नतीजों पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। कुछ सीट पर हार कोई बड़ी बात नहीं है। बीते लोकसभा चुनाव में हमने इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल की थी। हम 2025 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और महागठबंधन बिहार में अगली सरकार बनाएगा। हम लोग निराश नहीं हैं, हमने एकजुट होकर चुनाव लड़ा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें