Hindi Newsबिहार न्यूज़i am not worried if i wrong i will resigned said niraj kumar on tejashwi yadav

कोई चिंता नहीं, गलत निकला तो इस्तीफा दे दूंगा; तेजस्वी यादव के कानूनी नोटिस पर नीरज कुमार का जवाब

नीरज कुमार ने कहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कानूनी नोटिस का भी जवाब देंगे। उन्होंने रविवार को मीडिया से कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं है। मैं अगर गलत होऊंगा तो विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाSun, 27 Oct 2024 12:37 PM
share Share
Follow Us on

जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर वेतन घोटाले का आरोप हाल ही में लगाया था। इन आरोपों के बाद से राज्य की सियासत गर्म है। तेजस्वी यादव ने जदयू प्रवक्ता को कानूनी नोटिस तक भेज दिया है। लेकिन तेजस्वी यादव के इस कदम के बाद जदयू अब प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपना जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें इस नोटिस की कोई चिंता नहीं है। 

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कानूनी नोटिस का भी जवाब देंगे। उन्होंने रविवार को मीडिया से कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं है। मैं अगर गलत होऊंगा तो विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं। नेता प्रतिपक्ष ने आय घोटाला किया है , यही मैंने कहा है।

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधान पार्षद व प्रवक्ता नीरज कुमार पर मानहानि का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा और 12.10 करोड़ रुपये के हर्जाने के अलावा बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने के लिे कहा था। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए आठ पन्नों के नोटिस को दिल्ली की एक विधि फर्म ने तैयार किया है, जिसकी एक प्रति राजद ने सोशल मीडिया पर भी साझा की थी।

तेजस्वी ने नीरज कुमार को 12 करोड़ रुपये हर्जाने और नोटिस की लागत के रूप में 10 लाख रुपये देने को कहा। इसके साथ ही नोटिस प्राप्त होने के 10 दिन के भीतर बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने और ऐसा नहीं करने पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत कुमार के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें