Hindi Newsबिहार न्यूज़Huge crowd in trains going from Bihar to Delhi Mumbai passengers fighting for confirmed ticket

बिहार से दिल्ली-मुंबई जाने वालीं ट्रेनों में भारी भीड़, पैर रखने की जगह नहीं, कंफर्म टिकट के लिए मारामारी

बिहार से दिल्ली, मुंबई और उत्तर एवं दक्षिण भारत की तरफ जाने वालीं ट्रेनों में इस वक्त यात्रियों को टिकट के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है। लोगों को बहुत प्रयास के बाद भी कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। आलम यह है कि यात्री ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर अपने गंतव्य की ओर जाने को मजबूर हो रहे हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 12 Dec 2024 04:40 PM
share Share
Follow Us on

बिहार से दिल्ली, मुंबई समेत गुजरात एवं दक्षिण भारत के अन्य शहरों की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनों में पैर रखने की जगह तक नहीं है। 15 दिसंबर से खरमास भी शुरू हो रहा है, लेकिन इन दिनों ट्रेनों में गर्मी के सीजन जैसी भीड़ हो रही है। 30 दिसंबर तक सभी प्रमुख ट्रेनों में लगभग नो-रूम की स्थिति है। यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तक्काल टिकट बुकिंग काउंटर पर लंबी कतारें लग रही हैं।

मुजफ्फरपुर से गुजरने और खुलने वाली लंबी दूरी की किसी भी ट्रेन में दिसंबर तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। वेटिंग लिस्ट भी 100 से ऊपर है। वहीं, ट्रेनों के अंदर सीट के लिए मारामारी मची है। नोएडा में पढ़ाई करने वाले देवेंद्र बताते हैं कि चार दिन से दिल्ली की ट्रेन में टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सीट नहीं मिल पा रही है।

ये भी पढ़ें:पटना-सिकंदराबाद समेत बिहार से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

यही हाल मुम्बई जाने वाले रमेंद्र कुमार सिंह का भी है। उन्हें मुंबई की ऑयल कंपनी में ज्वानिंग लेनी है। मगर कंफर्म टिकट न मिलने से नहीं जा पा रहे हैं। अब टिकट दलाल से संपर्क कर मुंबई का टिकट लेंगे। उन्होंने बताया कि टिकट दलाल का यहां भी एडवांस नंबर लगाना पड़ रहा है। लेकिन वे कंफर्म टिकट तत्काल में उपलब्ध करा रहे हैं।

जनरल कोच के यात्री ज्यादा परेशान

सबसे अधिक परेशानी जनरल कोच में यात्रा करने वालों को हो रही है। इनके लिए महज 400 सीटें ही हैं। जबकि रेलवे प्रशासन का दावा है कि पूर्व मध्य रेलवे की ट्रैक क्षमता तेजी से बढ़ाई जा रही है। प्रमुख रेलमार्गों का दोहरीकरण के बाद विद्युतीकरण भी हो गया।

कई ट्रेनें कोहरे की वजह से निरस्त :

एक तरफ जहां ट्रेनों में सीट नहीं है, वहीं दूसरी ओर रेलवे ने बिहार से उत्तर भारत यानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू की ओर जाने वालीं एक दर्जन मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को आगामी फरवरी तक कोहरे की वजह से रद्द कर दिया है। इस कारण बाकी ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें