Hindi Newsबिहार न्यूज़Huband wife died in road accident mother in law leg cut off in Rohtas

हाइवा के नीचे आए बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, सास का पैर कटा

रोहतास जिले के दिनारा में शुक्रवार को सासाराम से आ रही एक बाइक को अनियंत्रित हाइवा ने रौंद दिया। हाइवा के नीचे आने से बाइक सवार पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सास गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका पैर कट गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, दिनारा/सासारामFri, 10 Jan 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के रोहतास जिले में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा दिनारा थाना इलाके में चौसा नहर पुल के पास फोरलेन में शाम को हुआ। मृतकों पहचान बक्सर जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी 25 वर्षीय दीपक कुमार पाल और उसकी पत्नी खुशी कुमारी (22) के रूप में हुई है। दीपक अपनी पत्नी और सास के साथ बाइक सा जा रहा था। तभी अनियंत्रित हाइवा से टक्कर के बाद उसके टायर के नीचे आ जाने से पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं, जमरोड़ निवासी सास सरिता देवी का दाहिना पैर कट गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृत दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद यातायात बहाल हो सका।

ये भी पढ़ें:लखीसराय में ट्रेन से कटकर 3 बहनों की मौत, श्राद्ध क्रम में जाते वक्त हादसा

जानकारी के अनुसार दीपक अपनी पत्नी खुशी और सास सरिता देवी के साथ सासाराम गया था। वहां से इलाज कराकर चौसा नहर के रास्ते दिनारा की ओर आ रहा था। तभी मलियाबाग की तरफ से आ रहे अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी। दीपक और खुशी की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर खून ही खून पसर गया।

हादसे में घायल महिला सरिता देवी को दिनारा पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है। घटना के संबंध में मृतक के परिजन से अब तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें