Hindi Newsबिहार न्यूज़Horrible incident in Begusarai Bihar miscreants shot land broker died on way to hospital.

बेगूसराय में खौफनाक कांड, बदमाशों ने जमीन ब्रोकर को गोलियों से भूना, अस्पताल के रास्ते में मौत

  • विद्यानंद महतो बाइक से पत्नी के स्कूल जा रहा था कि नागदह सेवा सदन के समीप पहले से घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने उसे पहले रोक लिया। उसके बाद ताबड़तोड़ आधा दर्जन गोलियां मार दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
बेगूसराय में खौफनाक कांड, बदमाशों ने जमीन ब्रोकर को गोलियों से भूना, अस्पताल के रास्ते में मौत

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े शिक्षिका पति को गोलियों से भून दिया। इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी। मृतक 50 वर्षीय विद्यानंद महतो था। वह लोहियागनर थाना के बाघी मोहल्ला निवासी रामोतार महतो का पुत्र था। मृतक को चार गोलियां लगी है। एक सिर में तीन छाती पर जख्म के निशान हैं। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर मिलते ही सदर अस्पताल में देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि विद्यानंद महतो की पत्नी जानकी देवी नागदह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 34540 वाली शिक्षिका थी। वह मंगलवार को छुट्टी पर थी। छुट्टी का आवेदन लेकर विद्यानंद महतो बाइक से स्कूल जा रहा था कि नागदह सेवा सदन के समीप पहले से घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने उसे पहले रोक लिया। उसके बाद ताबड़तोड़ आधा दर्जन गोलियां मार दी। इससे वह खून से लथपथ होकर बाइक से नीचे गिर गया। बदमाशों ने उसे मृत समझ कर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें:बिहार में अनफिट पुलिसवाले होंगे रिटायर, मुख्यालय से जारी फरमान के बाद हड़कंप

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाघी बहियार में 32 कट्टे प्लॉट की एक जमीन है। जमीन दाता विद्यानंद महतो को देखरेख में दिया था। उसी जमीन का दूसरे ने अपने को हिस्सेदार बताते हुए जमीन की बिक्री शुरू कर दिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार उस जमीन पर कई जमीन ब्रोकर की नजर थी। दूसरा जमीन ब्रोकर नहीं चाह रहा था कि अकेले विद्यानंद महतो की जमीन की बिक्री करे। बताया जा रहा है कि एक जमीन ब्रोकर ने नागदह के एक कुख्यात को सुपारी दे दी। उसके बाद जैसे ही विद्यानंद अपने घर से स्कूल से चला था कि नागदह सड़क पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोलियों से भून दिया।

ये भी पढ़ें:रास्ते से हटने के लिए कहा तो गोली मार दी, बिहार में कहां हुई सरेआम गुंडई
अगला लेखऐप पर पढ़ें