पूर्णिया में हिन्दुस्तान के फोटो जर्नलिस्ट की हत्या, पड़ोसी ने विवाद सुलझाने के लिए बुलाया था
पूर्णिया जिले में हिन्दुस्तान के फोटो पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विवाद सुझलाने के लिए पड़ोसी उन्हें घर से बुलाकर ले गए थे। और फिर वो बेसुध हालत में मिले थे, सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी।
हिन्दुस्तान अखबार के पूर्णिया कार्यालय के छायाकार (फोटो जर्नलिस्ट) नीलाम्बर यादव की देर रात अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। छायाकार के सिर और अंगुली में गंभीर जख्म के निशान मिले हैं। आरोप छायाकार के घर के सामने के पड़ोसी पर लगा है। पुलिस ने मृतक छायाकार की पत्नी स्वीटी कुमारी के आवेदन के आलोक में केहाट थाना में हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मरंगा थाना के रहुआ निवासी प्रमोद यादव के रूप में हुई है। प्रमोद यादव को पुलिस ने मधुबनी थाना के बक्सा घाट स्थित उसके वर्तमान घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पड़ोसी परिवार समेत फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से एफएसएल मैटेरियल कलेक्ट किया है।
साजिश रच हत्या किए जाने का आरोप
मृतक की पत्नी ने बताया है कि देर रात लगभग 1:24 बजे पड़ोस के नीरज यादव एवं उसका बेटा निशांत यादव उर्फ नीशू हल्ला करते छायाकार को उनके घर से बाहर बुलाया, जब वे घर से बाहर आए तो वे दोनों छायाकार को अपने घर ले गए। कुछ देर तक जब छायाकार नहीं लौटे तो पत्नी ने घर के सदस्यों को जगाया और कहानी बताई। जब छायाकार का छोटा भाई पिताम्बर यादव पड़ोसी के घर गया तो देखा कि नीरज यादव, उसका बेटा निशांत यादव, बेटियां ऋचा कुमारी एवं स्वाती कुमारी, चचेरा भाई प्रमोद यादव तथा बहू भवानी कुमारी सभी मिलकर छायाकार के साथ मारपीट कर रहे थे। बीच- बचाव करने गए पिताम्बर यादव पर प्रमोद यादव ने खन्ती से हमला किया।
जब तक परिवार पहुंचा, तब तक भाग चुके थे आरोपी
अपने ऊपर हुए हमले से बचते छायाकार का भाई पिताम्बर पड़ोसी के घर से भागकर अपने घर पहुंचा और भाई के साथ मारपीट की कहानी सुनाई। परिवार के अन्य सदस्य जब तक पड़ोसी के घर पहुंचे, तब तक सभी आरोपी भाग चुके थे। छायाकार वहां बेहोश पड़े थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। तत्काल पहुंचे डायल 112 सेवा एवं परिजनों ने घायल छायाकार को जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में लगे डाक्टर ने बताया कि मृतक का विसरा प्रीजर्व कर लिया गया है। इधर मरंगा एवं केहाट थाना की पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसमे प्रमोद यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
आरोपियों की पहले से थी खुन्नस
मृतक के भाई पिताम्बर यादव ने बताया कि छायाकार के साथ आरोपियों की पहले से खुन्नस थी। आरोपी पिता और पुत्र दोनों पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं। निशांत यादव पहले भी श्रीनगर थाना क्षेत्र के मुखिया पप्पू यादव की हत्या के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद निशांत यादव पिस्टल लेकर छायाकार को मारने उनके घर पहुंच गया था, जिसके बाद छायाकार ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे।
पत्रकारों में रोष, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
पीट- पीटकर छायाकार की हत्या की खबर सुनकर विभिन्न मीडिया हाऊस के पत्रकार तथा छायाकार देर रात से जीएमसीएच में जमे रहे। सभी में छायाकार हत्याकांड के प्रति काफी रोष था। पोस्टमार्टम के उपरान्त जब शव छायाकार के घर पर पहुंचा तो पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समाज के कई आम से लेकर खास तक की भीड़ वहां लग गयी। सभी ने एक स्वर में सभी हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
एसपी पूर्णिया कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि छायाकार हत्याकांड की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, बाकी की गिरफ्तारियों के लिए छापेमारी की जा रही है।