शेखपुरा में टीचर की गोली मारकर हत्या, 2 साल पहले शिक्षिका के साथ वायरल हुआ था आपत्तिजनक वीडियो
मृत शिक्षक का दो साल पहले एक शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल हुआ था। इसपर काफी बवाल मचा था। बाद में डीईओ द्वारा शिक्षक और शिक्षिक का तबादला अन्य स्कूलों में कर दिया गया था। हालांकि, मामला जब ठंडा पड़ा तो शिक्षक ने अपना तबादला दोबारा गगरी स्कूल में करा लिया था।
शेखपुरा में शुक्रवार की सुबह ड्यूटी जा रहे शिक्षक को बदमाशों ने सीने में गोली मार दी है। इलाज के लिए चेवाड़ा पीएचसी में ले जाने के दौरान घायल शिक्षक की रास्ते में मौत हो गई है। घटना शेखपुरा-चेवाड़ा रोड में बसंत मोड़ के पास की है। मृत शिक्षक पिंटु कुमार रजक अरियरी प्रखंड के हुसैनावाद गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे शेखपुरा प्रखंड के गगरी अनुसूचित जाति टोला प्राइमरी स्कूल में सहायक शिक्षक थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रतिदिन की तरह शिक्षक बाइक से स्कूल जा रहे थे। तभी, चेवाड़ा के बसंत मोड़ के समीप दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोका और कुछ देर तक बातचीत की। इसके बाद एक बदमाश ने शिक्षक के सीने में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर सिंकंदरा की ओर भाग निकले। एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद चेवाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को चेवाड़ा पीएचसी लेकर गयी। परंतु, देखने के बाद चिकित्सक ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। शिक्षक के सीने में दिल के पास एक गोली मारी गई थी।
परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल
शिक्षक की गोली मारकर हत्या की सूचना पाकर परिजन और कई स्कूलों के शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे। पत्नी एवं परिवार के सदस्यों के चीत्कार से सदर अस्पताल गुंज उठा। पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ग्रामीण और शिक्षकों की भीड़ से अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। भीड़ को संभालने में सुरक्षाकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के कारणों को खंगालने में जुटी पुलिस
एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में घटना के कई एंगल का पता चला है। पुलिस जांच में जुटी है। घटनास्थल पर फांरेंसिक टीम को भेजी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्वान दस्ता को भी बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे साक्ष्य के साथ मामले का खुलासा होगा। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वीडियो वायरल प्रकरण और एचएम प्रभार विवाद
मृत शिक्षक का दो साल पहले एक शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल हुआ था। इसपर काफी बवाल मचा था। बाद में डीईओ द्वारा शिक्षक और शिक्षिक का तबादला अन्य स्कूलों में कर दिया गया था। हालांकि, मामला जब ठंडा पड़ा तो शिक्षक ने अपना तबादला पुन: गगरी स्कूल में करा लिया था। बताया जाता है कि शिक्षक का अभी भी उक्त शिक्षिका से संबंध था। पुलिस इस एंगल को खंगाल रही है। जबकि, दूसरा एंगल स्कूल में एचएम के प्रभार को लेकर चल रहा विवाद है। बताया जाता है कि स्कूल में वरीय शिक्षक पिन्टु रजक थे। परंतु, जूनियर को एचएम का प्रभार दे दिया गया है। पिछले छह माह से प्रभार को लेकर विवाद चल रहा था।