पेड़ से टकराई कार के उड़े परखच्चे, रिसेप्शन से लौट रहे दो की मौत; 150 की स्पीड में थी गाड़ी
हादसा इतना भीषण था कि सफारी कार के परखचे उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने वाहन के पीछे बैठे घायल दोनों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
बिहार के मुजफ्फरपुर में जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार टाटा सफारी पेड़ से टकरा गई, जिसमें बतरौलिया निवासी नवल किशोर सिंह के पुत्र उज्ज्वल कुमार सिंह (25) व सदर थाने के गोबरसही निवासी तपेश्वर शर्मा के पुत्र सघन कुमार (26) की मौत हो गई। वहीं, दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से मेडिकल भेजवाया गया। दोनों युवकों की पहचान नहीं हुई है। घटना शुक्रवार देर रात की है।
हादसा इतना भीषण था कि सफारी कार के परखचे उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने वाहन के पीछे बैठे घायल दोनों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। आगे की सीट पर बैठे उज्ज्वल कुमार सिंह और सघन कुमार बुरी तरह से फंसे हुए थे। उसे निकालने के लिए जेसीबी मंगवाकर गेट को तोड़कर बाहर निकाला गया, तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने पोखरैरा टोल प्लाजा से एनएचएआई की एंबुलेंस मंगवाकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन सवार सभी पारू थाना क्षेत्र से एक रिसेप्शन पार्टी से मुजफ्फरपुर शहर स्थित भगवानपुर आवास पर लौट रहे थे। पोखरैरा चट्टी से आगे बढ़ने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ टूट गया। बताया गया है कि दुर्घटना के समय गाड़ी की स्पीड 150 किमी प्रति घंटा थी। कार का डिजिटल स्पीड मीटर 150 पर फंसा हुआ था। पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल दोनों युवकों की पहचान नहीं हुई है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर
उधर गोपालपुर टोले के पास एसएच 74 पर बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार गरीबा निवासी स्व. इंद्रदेव भगत के पुत्र राजू कुमार (30), रामपुरकेशो मलाही निवासी जयप्रकाश भगत के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (22) तथा जैतपुर थाने के शेख धनवत निवासी उमेश भगत के पुत्र विक्की कुमार (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। हादसे के बाद बोलेरो लेकर चालक भाग गया। तीनों युवक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। एक ही बाइक से तीनों युवक रामपुरकेशो मलाही गांव से पारू की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने गोपालपुर टोले के पास ठोकर मार दी।