Hindi Newsबिहार न्यूज़Held hostage beaten brutally made to drink urine when asked for water RJD MLA brutality with JDU leader

बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, पानी मांगने पर पेशाब पिलाया; RJD विधायक की JDU नेता से बर्बरता

बायसी से आरजेडी विधायक रूकनुद्दीन अहमद पर जेडीयू नेता रेहान फैजल ने अपहरण कर मारपीट का आरोप लगा है। जिसमें वो बुरी तरह घायल हुए हैं। यही नहीं पानी मांगने पर पेशाब पिलाने का आरोप लगा है। घायल अवस्था में जदयू नेता का इलाज चल रहा है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीम, बायसी/पूर्णियाThu, 13 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, पानी मांगने पर पेशाब पिलाया; RJD विधायक की JDU नेता से बर्बरता

पूर्णिया के बायसी से राजद विधायक रूकनुद्दीन अहमद पर जदयू नेता को अगवा कर बेरहमी से पीटवे का आरोप लगा है। पीड़ित जदयू नेता रेहान फैजल की ओर से बायसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित जदयू नेता का आरोप है कि विधायक ने कथित रूप से किसी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। साथ ही अपने सगे- संबंधियों के नाम से मनरेगा जॉब कार्ड बना रखा है। जिसका जदयू नेता विरोध कर रहे थे। इस बात से विधायक उनसे नाराज चल रहे थे। बुधवार शाम को जमीन के स्वामी के बुलावे पर बैरिया बाजार गए थे। जहां से विधायक ने अपने गुंडों के सहारे उन्हें अगवा करवाया और फिर आवास पर ले जाकर बेरहमी से मारापीटा। यही नहीं पानी मांगने पर उन्हें पेशाब पिलाया गया। ग्रामीणों और परिजनों के हस्तक्षेप के बाद जदयू नेता की जान बच सकी।

घायल रेहान फैजल बायसी के प्रखंड जदयू के उपाध्यक्ष बताए जा रहे हैं। उनका जीएमसीएच में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक अहमद एवं जदयू नेता के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि विधायक ने अपने गांव बैरिया बाजार से जदयू नेता को पहले तो अगवा करवा कर अपने आवास बुलवाया फिर बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह जदयू नेता विधायक के चंगुल से बाहर आए। जिसके बाद उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें:चुनाव से पहले जनता की अदालत में फंसने लगे विधायक,बेगूसराय में भाजपा MLA का विरोध
ये भी पढ़ें:BJP ने राजद प्रवक्ता का VIDEO किया जारी, शराब के नशे में डूबे होने का दावा

बायसी के एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि थाने में एक व्यक्ति को अगवा कर विधायक की ओर से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें विधायक, उनके भाई और अन्य चार- पांच लोगों पर नामजद आरोप लगाया गया है। घायल व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मारपीट में व्यक्ति का हाथ- पैर टूट गया है। अस्पताल से रिपोर्ट आने के बाद ही घायल के बारे में कुछ कहा जा सकता है। इधर मारपीट मामले में ही बैरिया से कुछ और आवेदन थाना में दिया गया है। जिसको लेकर जांच की जा रही है। वहीं इस मामले पर राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने बताया कि मेरी छवि को धूमिल करने के लिए जदयू के नेता शाहिद रजा ऐसा काम करवा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें