Hindi Newsबिहार न्यूज़Hearing on BPSC postponed in Patna High Court, next date is February 4 know reason

BPSC पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अगली तारीख 4 फरवरी; वजह जान लीजिए

  • पटना हाईकोर्ट में बिहार लोकसेवा आयोग(बीपीएससी) पीटी परीक्षा के री एग्जाम को लेकर होने वाली सुनवाई टल गयी है।अगली सुनवाई चार फरवरी को होगी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 31 Jan 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
BPSC पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अगली तारीख 4 फरवरी; वजह जान लीजिए

पटना हाईकोर्ट में बिहार लोकसेवा आयोग(बीपीएससी) पीटी परीक्षा के री एग्जाम को लेकर होने वाली सुनवाई टल गयी है। बताया गया है कि जिस बेंच में यह सुनवाई होने वाली थी उसके न्यायाधीश छुट्टी पर हैं। री एग्जाम की मांग पर आन्दोलन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों कि निगाहें हाईकोर्ट पर लगी हैं। कोर्ट ने आयोग से 30 जनवरी तक जवाब मांगा था। बीपीएससी की ओर से कई दिन पहले ही जवाब दाखिल कर दिया था। गुरुवार को अभ्यर्थियों ने पटना की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और आयोग के कार्यालय का घेराव के साथ जेडीयू कार्यालय पर प्रदर्शन किया जिसमें करीब 30 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तीन सौ से ज्यादा पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुनवाई की अगली तारीख 4 फरवरी तय की गई है। बताया गया है कि आज जज के छुट्टी पर चले जाने के कारण आज होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया है। छात्रों की ओर से याचिका दायर करके 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करते हुए फिर से एग्जाम लेने की गुहार लगाई गई थी। लेकिन अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। 42 से ज्यादा दिनों से अभ्यर्थी पटना में आन्दोलन कर रहे हैं।

13 दिसम्बर 2024 को बीपीएससी सिविल सेवा की 70वीं पीटी परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर कराई गयी थी। पटना के बापू परीक्षा भवन में इस दौरान भारी बवाल हुआ जिसके बाद उस केंद्र का एग्जाम कैंसिल कर दिया गया। इस सेंटर के करीब 12 हजार परीक्षार्थियों के लिए 4 जनवरी 2025 को फिर से पीटी परीक्षा कराई गयी। लेकिन 13 दिसंबर से ही पूरी परीक्षा को रद्द करके री एग्जाम के लिए अभ्यर्थी आन्दोलन पर हैं।

छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव ने बिहार बंद कराया तो प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर पटना गांधी मैदान में बैठे। लेकिन उन्हें वहां से हटा दिया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने छात्रों की मांग का समर्थन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना दौरे के क्रम में गर्दनीबाग जाकर प्रदर्शनकारी छात्रों से मिले। इधर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने री एग्जाम की मांग कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें