Hindi Newsबिहार न्यूज़Liquor found in Police written car in Nalanda smugglers amazing trick

गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर, अंदर से मिले देसी दारू के बोरे; शराबबंदी वाले बिहार में तस्करों का गजब खेल

नालंदा जिले के सोहसराय थाना पुलिस ने देर रात एक स्कॉर्पियो कार से भारी मात्रा में देसी शराब की खेप बरामद की। जिस गाड़ी से शराब ले जाई जा रही थी, उस पर पुलिस लिखा हुआ था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 20 Nov 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

शराबबंदी वाले बिहार के नालंदा जिले से दारू की तस्करी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। धंधेबाज अब पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी से ही शराब की अवैध तस्करी करने लगे हैं। सोहसराय थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मोगल कुआं मोहल्ले से एक स्कॉर्पियो कार से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की। पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर समेत 4 धंधेबाजों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी, उस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था।

थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है। इसी सूचना पर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की गई। मंगलवार आधी रात के बाद करीब 2 बजे एक स्कॉर्पियो लोहगानी मोहल्ला की ओर जा रही थी। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 3 बोरे में भरी करीब 150 लीटर देसी शराब बरामद हुई।

ये भी पढ़ें:पुलिस को देख शराब लदी छोड़ भागा धंधेबाज

गाड़ी पर लोहगानी निवासी रविंद्र पासवान, ड्राइवर लालू कुमार, परशुराम पासवान और जितेंद्र पासवान सवार थे। सभी को थाने लाया गया, जांच में पता चला कि सभी ने शराब पी रखी है। बताया जा रहा है कि वे शराब की खेप मलबिगहा से ला रहे थे। पुलिस को चकमा देने के लिए गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगाया गया था।

इलाके में चर्चा है कि यह गाड़ी उत्पाद विभाग में भाड़े पर चलती है। चालक छापेमारी के बाद मिली शराब की खेप को बचा कर दोस्तों की मदद से बेचने जा रहा था। हालांकि, उत्पाद अधीक्षक ने इस तरह के दावों को खारिज कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें