Hindi Newsबिहार न्यूज़Happy Birthday Babu Keep fighting keep winning Lalu Yadav wrote a letter to Tejashwi and blessed him on his birthday

जन्मदिन मुबारक हो बाबू! लड़ते रहिए, जीतते रहिए... तेजस्वी के जन्मदिन पर लालू यादव ने पत्र लिखकर दिया आशीर्वाद

तेजस्वी यादव के 35वें जन्मदिन पर आरजेडी सुप्रीमो और पिता लालू यादव ने पत्र लिखकर आशीर्वाद दिया है। लालू ने लिखा कि आज पूरा बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नज़रों से देख रहा है उनकी सारी उम्मीदों पर खरा उतरिएगा, उनका साथ दीजियेगा उनकी शक्ति बनियेगा।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 9 Nov 2024 03:35 PM
share Share

नेता प्रतिपक्ष, पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के 35वें बर्थडे पर आरजेडी सुप्रीमो और पिता लालू यादव ने पत्र लिखकर आशीर्वाद दिया। सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि तुम जनता के थे, जनता के हो और सदा जनता के ही रहोगे। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो बाबू। साथ ही कहा कि बिहार के लिए काम करते रहिए, लड़ते रहिए और जीतते रहिए।

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने लिखा कि प्रिय तेजस्वी, तुम्हारे जन्मदिन पर परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि परम पिता आपको हिम्मत, हौसला, ताक़त, सेहत, ऊर्जा, आत्मबल और अटूट इच्छा शक्ति प्रदान करे। जनसेवा के जिस पथ पर तुम चल रहे हो उस पर बिना थके, बिना झुके जनता की निरंतर सेवा करते हुए आगे बढ़ते रहो। समाजवाद की मशाल को अपने खून पसीने से रोशन करते रहें।

आज पूरा बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नज़रों से देख रहा है। लालू प्रसाद ने कहा कि लोगों की सारी उम्मीदों पर खरा उतरिएगा, उनका साथ दीजियेगा उनकी शक्ति बनियेगा। संकल्पित और समर्पित भाव से सभी को साथ लेकर क़ामयाबी, तरक़्क़ी, और परिवर्तन के रास्ते पर बिहार को आगे बढ़ाने का काम करते रहिये। करते रहिये... लड़ते रहिये... जीतते रहिये...। लालू प्रसाद ने जन्मदिन पर तेजस्वी की प्रशंसा की और आशीर्वाद दिया।

तेजस्वी के जन्मदिन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने एक्स पर लिखा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, युवा नेता भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। परमात्मा आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें, यही कामना करता हूं।

इससे पहले कल पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर तेजस्वी के पोस्टर भी लगे थे। जिसमें लिखा था, कि हम तो A टू Z हैं। न बंटेंगे, न कटेंगे हम तो तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे। साथ ही लिखा था 2025 में बिहार का सत्ताधीश तेजस्वी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें