Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरVeteran Players Depart for Doon Smashers Masters Badminton Tournament

जेपी की अगुवाई में वेटरन बैडमिंटन टीम देहरादून रवाना

55 वर्षीय जयप्रकाश के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम दून स्मैशर्स (मास्टर्स) बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए देहरादून के लिए रवाना हुई। दीपक जायसवाल और उत्तम चौरसिया उनके साथ हैं। ये खिलाड़ी 20 से 22 सितंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 18 Sep 2024 07:00 PM
share Share

टीम में 55 वर्षीय जयप्रकाश के अलावा दीपक जायसवाल और उत्तम चौरसिया हैं शामिल बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम से देहरादून के लिये प्रस्थान करते समय खिलाड़ियों ने दी शुभकामना हाजीपुर। संवाद सूत्र देहरादून में 20 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित दून स्मैशर्स (मास्टर्स) बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए वैशाली से तीन सदस्यों का दल 55 वर्षीय खिलाड़ी जय प्रकाश की अगुवाई में रवाना हो गया है। टीम में उनके साथ दीपक जायसवाल और उत्तम चौरसिया भी शामिल हैं। जिले से चयनित तीन सदस्यों का दल बुधवार को देहरादून के लिए रवाना हो गया। वहां ये सिंगल्स और डबल्स दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेगे। देहरादून परेड ग्राउंड के मल्टीपर्पस हॉल में 20 सितंबर से 22 सितंबर 2024 तक आयोजित प्रतियोगिता में जयप्रकाश 55 प्लस, दीपक जयसवाल 50 प्लस एवं उत्तम कुमार 45 प्लस कैटेगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन खिलाड़ों को बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम से देहरादून के लिये प्रस्थान करते समय वैशाली जिला बैडमिंटन एशोसिएशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल, प्रो. रविशंकर, सुधांशु रंजन, मंटु राय, प्रभाकर सिंह, जयशंकर पटेल, विपुल कुमार, राजेश वर्धन आदि ने शुभकामनाएं दी और विदा किया। एसोसिएशन के सचिव जयप्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त आयु इवेंट के लिए न्यूनतम आयु सीमा 35 वर्ष वर्ष रखी गई थी। आयु गणना की कट ऑफ तिथि 31 दिसंबर 2024 रखी गई थी। उन्होंने बताया कि कंबाइंड एज ग्रुप में 80 प्लस से लेकर 150 प्लस तक के देश भर से आने वाले प्रतिभावान वेटरन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। हाजीपुर - 17- दून स्मैशर्स (मास्टर्स) बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए बुधवार को देहरादून रवाना हुए तीनों खिलाड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें