Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरPolice Officer Injured in Attack During Liquor Raid Two Arrested

छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, तीन पुलिस कर्मी घायल

घायल महिला पुलिस कर्मी के फर्दबयान पर तीन नामजद सहित 12 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज घायल महिला पुलिस कर्मी के फर्दबयान पर तीन नामजद सहित 12 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्जघायल महिला पुलिस कर्मी के फर्दबयान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 15 Sep 2024 09:03 PM
share Share

घायल महिला पुलिस कर्मी के फर्दबयान पर तीन नामजद सहित 12 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ करने के बाद गया जेल राघोपुर। संवाद सूत्र जिले में आए दिन शराब कारोबारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। बीते एक माह में छापेमारी करने गई पुलिसकर्मियों पर तीसरी बार हमला किया गया है। जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत रजिस्ट्री टोला में बीते शुक्रवार की शाम में अवैध शराब पी रहे लोगों ने छापेमारी के दौरान एएलटीएफ पुलिस टीम पर हमला कर तीन पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायल पुलिसकर्मी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में इलाज करवाया। एसआई प्रेम राम, पुलिसकर्मी पिंकी कुमारी, सुरेंद्र पाल समेत तीन घायल है। घायल पुलिस कर्मी पिंकी कुमारी ने मारपीट करने वाले हमलावर पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत रजिस्ट्री टोला निवासी बबीता देवी, पति मुकेश कुमार, गोपाल साह पिता स्व रामदेनी साह दो लोगों को नामजद एवं 12 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जुड़ावनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने वाले बबीता देवी एवं गोपाल साह दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात्रि में एएलटीएफ पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत रजिस्ट्री टोला में कुछ लोग देसी शराब पी रहे हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान शराब पी रहे लोगों ने पुलिस टीम पर हमला मारपीट कर एसआई प्रेम राम, दो पुलिसकर्मी पिंकी कुमारी, सुरेंद्र पाल को घायल कर दिया। पुलिस के साथ मारपीट करने वाले बबीता देवी, गोपाल साह को गिरफ्तार कर रविवार को हाजीपुर जेल भेज दिया। राघोपुर-01-शुक्रवार की रात्रि में पुलिस के साथ मारपीट करने वाले हमलावर जुड़ावनपुर थाने पर पुलिस के गिरफ्त में।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें