Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरOver One Lakh Devotees Take Holy Dip in Ganga-Gandak on Third Monday of Sawan in Sonpur

तीसरी सोमवारी : हरिहरनाथ मंदिर में बाबा बर्फानी का दर्शन

संध्या शृंगार के दौरान बर्फ से की गई बाबा हरिहरनाथ की आकर्षक सजावट संध्या शृंगार के दौरान बर्फ से की गई बाबा हरिहरनाथ की आकर्षक सजावट सावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 5 Aug 2024 06:24 PM
share Share

सोनपुर। संवाद सूत्र सावन की तीसरी सोमवारी पर सोमवार को यहां के गंगा-गंडक नदियों के विभिन्न घाटों पर एक मोटे अनुमान के अनुसार एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर बाबा हरिहर नाथ मंदिर समेत विभिन्न मठ- मंदिरों में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की। जगह-जगह भजन- कीर्तन के अलावा चारो ओर हर-हर बम-बम के उदघोष से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है। गंगा - गंडक नदी के कालीघाट, पुल घाट, गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम घाट, सवाइच घाट आदि के सामने स्नान करने वाले हजारों श्रद्धालुओं की अहले सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी थी। एक मोटे अनुमान के मुताबिक लगभग एक लाख से अधिक महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने गंगा एवं गंडक नदियों में गोते लगाकर हरहर महादेव का जयघोष किया। हरिहर नाथ मंदिर में तो जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का दोपहर बाद तक तांता लगा रहा। भक्ति गीतों और पवित्र नारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है। हरिहर नाथ मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर, राधे-कृष्ण मंदिर, गौड़ी-शंकर मंदिर, गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम, नर्मदेश्वरनाथ मंदिर, जड़भरत स्थान आदि को आकर्षक ढं़ग से सजाया गया था और शाम में विशेष आरती का आयोजन किया गया। हरिहर नाथ मंदिर का शृंगार सुरेश नारायण सिंह के सौजन्य से किया गया। बर्फ से की गई बाबा हरिहरनाथ की आकर्षक सजावट को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे बाबा बर्फानी का साक्षात दर्शन हो रहा हो। शाम में विशेष आरती को देखने और शामिल होने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु नर-नारी उपस्थित थे। हरिहर नाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री, आचार्य पवन शास्त्री एवं बमबम पांडेय के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ आरती का अनुष्ठान संपन्न किया गया। सोनपुर -08- बाबा हरिहरनाथ मंदिर जहां तीसरी सोमवारी पर संध्या शृंगार वर्फ की सिल्लयां लगाकर की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें