Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरMajor Ticket Checking Drive in Sonpur Rail Division Nets 2736 Ticketless Travelers

मेगा टिकट जांच में 2736 बेटिकट यात्री धराए

सोनपुर रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ डीआरएम के निर्देशन में टिकट जांच अभियान चलाया गया। शुक्रवार को विभिन्न स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच में 2736 बेटिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे 12 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 14 Sep 2024 08:38 PM
share Share

सोनपुर। संवाद सूत्र पूमरे के सोनपुर रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की धड़-पकड़ के लिए डीआरएम के निर्देशन और सीनियर डीसीएम के मार्गदर्शन में लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसका बेहतर परिणाम भी दिख रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर,बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, नौगछिया आदि स्टेशनों पर शुक्रवार को मेल/ एक्सप्रेस, लोकल और स्पेशल ट्रेनों के एसी कोच, महिला एवं विकलांग कोच, पेंट्री कार में मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध वेंडरों की भी जांच की गई। टिकट जांच अभियान में 2736 बेटिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे भाड़े एवं जुर्माने के रूप में 12 लाख 43 हजार 925 रुपए की वसूली की गई। टिकट जांच अभियान आगे भी जारी रहेगी। सोनपुर मंडल रेल प्रशासन ने यात्रियों से उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की है। टिकट चेकिंग अभियान में मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी, चेकिंग स्टॉफ और आरपीएफ के जवान शामिल थे। सोनपुर - 02- सोनपुर मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर मेगा टिकट जांच अभियान चलाते चेकिंग स्टॉफ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें