Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरFatal Boat Accident in Sonpur High-Tension Wire Claims Lives Amid Floods

पूर्वारी टोले के अधेड़ को पहुंचाने के दौरान हुआ हादसा

गंगाजल पंचायत के बबूरवानी गांव से सोनपुर बाजार खरीददारी करने आये थे 15-16 बाढ़ पीड़ितगंगाजल पंचायत के बबूरवानी गांव से सोनपुर बाजार खरीददारी करने आये थे 15-16 बाढ़ पीड़ित घायलों का सोनपुर अनुमंडल अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 19 Sep 2024 06:39 PM
share Share

सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर अनुमंडल पिछले तीन दिनों से बाढ़ की चपेट में है। गंगाजल पंचायत के प्रभावित इलाके बबूरबानी से करीब 15-16 लोग एक नाव पर सवार होकर सोनपुर बाजार आए थे। वे सोनपुर में खरीदारी करने के बाद नाव से वापस लौट रहे थे। जब वे वापस लौटने लगे तो रास्ते में पड़ने वाले पहलेजा पुर्वारी टोला का भी एक व्यक्ति नाव पर सवार हो गया। उसने कहा कि रास्ते में मुझे भी उतार दीजिएगा। उस नाव पर सवार यात्री को पहुंचाने के दौरान नाव काफी नीचे लटक रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। बबूरबानी के रहने वाले संतोष कुमार राय 48 वर्ष ने ये बातें बताई। हादसे के बाद किसी तरह बचकर अस्पताल अपने गांव घायल दो लोगों भूषण प्रसाद राय और कामेश्वर राय का हाल-समाचार लेने पहुंचे संतोष ने कहा कि नाविक ने कहा कि हाईटेंशन तार है, छू जाएगा, इसलिए हमलोग उस रास्ते नहीं जाएंगे, लेकिन यात्री ने काफी मिन्नत की और कहा कि हाईटेंशन तार में करंट नहीं है। बाढ़ ग्रस्त इलाका होने के कारण लाइट काट दी गई है। बस इसी लाइट कटे होने के विश्वास पर नाविक ने नाव बढ़ा दी। हाईटेंशन तार काफी नीचे तक झूल रहा था, उससे स्पर्श होने से बचने के चक्कर में एक व्यक्ति स्पर्श हो गया। करंट लगी तो नाव पर अफरातफरी मच गई। सभी लोग एक तरफ दुबके, जिससे नाव एक तरफ झुकी और पलट गई। इस नाव हादसे में तार की चपेट में आने से झुलसे भूषण प्रसाद राय और कामेश्वर राय तो किसी तरह तैरकर किनारे पहुंच गए, लेकिन चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है। संतोष ने बताया कि हमलोग नाव जैतिया बिजली ऑफिस (पॉवर हाउस) के पास लगाए थे। खरीदारी करने के बाद वहीं से नाव पर बैठकर निकले। रास्ते में सबसे पहले नाव पर सवार यात्री का टोला पहलेजा पूववारी टोला ही पड़ता था। ऐसे में तय हुआ कि उसे पहले पहुंचा दें तब आगे बढ़ेंगे। इसी दौरान 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गए। हादसे में लापता मृत्युंजय राय, नागेन्द्र राय, मुकेश राय और बैगन राय की तलाश की जा रही है। फोटो : सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे व्यक्ति का चल रहा इलाज। सोनपुर अनुमंडल में घटनास्थल के पास जुटी एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें