Hindi Newsबिहार न्यूज़Age may be tender but tongue is firm Tejashwi Yadav roared in Teli Hunkar rally

उम्र भले ही कच्ची हो, लेकिन जुबान पक्की है; तेली हुंकार रैली में गरजे तेजस्वी यादव

राजधानी पटना में तेली हुंकार रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी उम्र भले कच्ची हो, लेकिन जुबान पक्की है। तेली समाज हमारा साथ दे, आपको आगे बढ़ाने की चिंता हम करेंगे। विकसित बिहार बनाने के लिए सबको साथ लेकर चलेंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 9 Feb 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
उम्र भले ही कच्ची हो, लेकिन जुबान पक्की है; तेली हुंकार रैली में गरजे तेजस्वी यादव

बिहार तैलिक साहु सभा ने पटना के मिलर स्कूल मैदान में ‘तेली हुंकार रैली’ की। महागठबंधन समर्थित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रैली का उद्घाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तेली समाज हमारा साथ दे, आपको आगे बढ़ाने की चिंता हम करेंगे। विकसित बिहार बनाने के लिए सबको साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा तेली समाज के उत्थान के लिए किये कार्यों की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर तीखे आरोप लगाए और दावा किया कि हमारी उम्र भले कच्ची हो, जुबान लेकिन पक्की है। जो कमिटमेंट (वादा) करेंगे उसे अवश्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी लंबे समय तक राजनीति करनी है।

उन्होंने रैली के दौरान लोगों से हाथ उठाकर साथ देने की सहमति ली और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तेली समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि बिहार में बदलाव के लिए वे काम करेंगे। साथ ही, उन्होंने अपने चुनावी घोषणाओं ‘माई बहिन सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली माफी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी’ की घोषणा की। रैली की अध्यक्षता बिहार तैलिक साहु सभा के अध्यक्ष और राजद विधायक रणविजय साहु ने की। श्री साहु ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तेली समाज से आगे आने की अपील की और उम्मीद जतायी कि उनके समाज को सत्ता में उचित हिस्सेदारी मिलेगी। सीतामढ़ी के राम कैलाश साह ने तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:बिहार, बिहार है, समझना पड़ेगा इसको; दिल्ली जीत से उत्साहित NDA पर तेजस्वी का तंज
ये भी पढ़ें:हाजत में युवक की हत्या की गई, VIDEO शेयर कर बोले तेजस्वी - नीतीश अचेत हैं
ये भी पढ़ें:माई बहिन योजना के डेढ़ लाख करोड़ कहां से लाएंगे तेजस्वी, पीके का RJD पर तंज

रैली में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के सपा विधायक जयकिशुन साहू, झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साहु, बेलसंड के विधायक संजय कुमार गुप्ता, तेली हुंकार रैली के संयोजक बिमल किशोर बिट्टू, पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, भूपाल भारती, मंजीत आनंद साहू, विनय कुमार गुड्डू, सिम्मी साहू, रेखा गुप्ता, अमित कुमार, कुंदन गुप्ता, डॉ. नीरज साह सहित विभिन्न प्रदेशों के नेता भी शामिल हुए। रैली में तेली समाज के समर्थक हाथी-घोड़ा और बैंड बाजे के साथ भी पहुंचे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें