Hindi Newsबिहार न्यूज़Gun shot murder of youth in Samastipur Bihar police investigating cause

ताश का खेल देख रहा था युवक, बदमाशों ने गोली मार कर दी हत्या, समस्तीपुर में सनसनीखेज वारदात

  • बदमाशों ने युवक बिट्टू कुमार (25) की गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। गोली युवक की गर्दन में लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पैदल आए बदमाशों ने युवक को घर से कुछ दूर गोली मारी और भाग निकले।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के समस्तीपुर में ताश का खेल देख रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना बिथान के सिहमा गांव में शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है। बदमाशों ने युवक बिट्टू कुमार (25) की गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। गोली युवक की गर्दन में लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पैदल आए बदमाशों ने युवक को घर से कुछ दूर गोली मारी और भाग निकले। घटना का कारण अज्ञात है। पुलिस जांच कर रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि युवक अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक चौपटिया के पास ताश का खेल देख रहा था। उसी समय पैदल आये बदमाशों ने उसे गोली मारी। घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी, बिथान थाना अध्यक्ष राजू कुमार के अलावा हसनपुर थाना व लरझा घाट थाना की पुलिस भी पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस हत्या कारण तलाशने में जुट गयी है। डीएसपी ने कहा कि जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, बेगूसराय में बहन की हत्या

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बदमाशों ने इस घटना को किस कारण इस वारदात कोअंजाम दिया। मरने वाले युवक की बदमाशों से क्या अदावत थी इसका भी खुलासा नहीं हो सका है। परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर एसपी को बुलाने और हत्यारे को अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

शेरपुर में गोलीकांड के बाद तनाव कायम

इधर विद्यापतिनगर थाना के शेरपुर गांव में ज़मीनी विवाद में आमितेश कुमार उर्फ मिंटू को गोली मारकर जख्मी करने के बाद दोनों पक्ष में तनाव व्याप्त है। शांति व्यवस्था बनाने लिए घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। इधर ज़ख़्मी की हालत गंभीर बनी है। इस बावत ज़ख़्मी के पिता दिलीप कुमार सिंह ने नौ लोगों को आरोपित करते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। जिसने बताया गया है कि शुक्रवार के सुबह मेरे मवेशी बथान में दिलीप गरांय, दीपक गरांय, विकास कुमार, उत्कर्ष कुमार, बिट्टू कुमार, अनिल गराय, रूबी देवी, विद्या देवी और पम्मी देवी सभी लाठी डंडा देसी कट्टा के साथ आए और पेट्रोल छिड़ककर बाथन में आग लगा दिया। मना करने पर धमकी देते गाली गलौज करने लगे। फोन कर मैंने अपने पुत्र अमितेश कुमार उ़र्फ मिंटू को बताया तब वह आकार आग लगाने का कारण पूछा तो मेरे पुत्र को पेट, पंजरा में तीन गोली मारकर गंभीर रूप से ज़ख़्मी कर दिया। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि ए़फआइआर दर्ज कर लिया गया है, नौ आरोपी में दो आरोपी पम्मी देवी और विद्या देवी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें