Hindi Newsबिहार न्यूज़Gulab Yadav ED remand ends former RJD MLA sent to Beur jail again

गुलाब यादव की ईडी रिमांड खत्म, फिर से बेऊर जेल भेजे गए आरजेडी के पूर्व विधायक

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव को वापस बेऊर जेल भेज दिया गया है। इससे पहले करीब सात दिनों तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 1 Nov 2024 09:54 PM
share Share

आईएएस अधिकारी संजीव हंस के साथ भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाए गए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक गुलाब यादव की रिमांड खत्म हो गई है। पूछताछ के बाद उन्हें वापस पटना की बेऊर जेल भेज दिया गया है। वहीं तीन अन्य आरोपियों से ईडी की पूछताछ जारी है। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मेडिकल कराते हुए गुलाब यादव को पटना स्थित बेऊर जेल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने सात दिनों की रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की थी।

ईडी ने कोर्ट की अनुमति के बाद उन्हें 25 अक्टूबर को रिमांड पर लिया था। इस दौरान उनसे कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं। गुलाब यादव और संजीव हंस के खिलाफ ईडी की जांच इसी साल जुलाई महीने में शुरू हुई थी। आरोप है कि इन दोनों ने अवैध तरीके से काली कमाई की और अकूत संपत्ति अर्जित की। तमाम सबूत जुटाने के बाद ईडी की टीम ने आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के पटना, झंझारपुर समेत देशभर के करीब 21 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी।

ये भी पढ़ें:तथ्यों की पुष्टि के बगैर दर्ज किया केस, कोर्ट से राहत मांग रहे संजीव हंस को झटका

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। संजीव-गुलाब को ईडी सात-सात दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है। इनके साथ गिरफ्तार प्रवीण चौधरी, पुष्पराज और शादाब अहमद से ईडी की पूछताछ अब तक चल रही है। सूत्रों की मानें तो इन तीनों से पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को कई जानकारियां मिली हैं, जिन्हें आधार बनाकर ईडी अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें