Hindi Newsबिहार न्यूज़Guddu become murderer in his sister love affair with his partner killed with friends

बहन के लव अफेयर में गुड्डू बना कातिल, दोस्तों संग मिलकर साथी की कर दी हत्या

मुजफ्फरपुर जिले के औराई में सीतामढ़ी जिला निवासी नीरज कुमार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उसकी हत्या उसके करीबी दोस्त गुड्डू ने ही की थी। नीरज का गुड्डू की बहन से अफेयर चल रहा था, इससे वह खफा हो गया था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 10 Dec 2024 09:48 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर सोनपुरवा के निवासी नीरज कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका के भाई गुड्डू कुमार समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों सोनपुरवा के रहने वाले हैं। तीन अन्य आरोपियों के नाम राजेश सहनी, प्रमोद कुमार, गोविंद कुमार हैं। बताया जा रहा है कि नीरज का गुड्डू की बहन के साथ लव अफेयर चल रहा था। गुड्डू को जब इसकी भनक लगी तो उसने अपने ही साथी नीरज की हत्या की साजिश रची। फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने सोमवार को इस मामले का खुलासा किया। औराई के ट्रेनी डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिजीत अलकेश एवं दारोगा रोशन मिश्रा ने कहा, पूछताछ में आरोपी गुड्डू साह ने बताया कि उसकी नीरज से अच्छी दोस्ती थी। चारों आरोपी नीरज के साथ मिलकर फेरी लगाते थे। नीरज का गुड्डू की बहन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर पहले भी नोक-झोंक हुई थी। उसके बाद गांव के ही राजेश को घर पर बुलाकर हत्या की साजिश रची गई।

ये भी पढ़ें:बिहार के युवक की पुणे में हत्या; चचेरे भाई ने ही चाकू गोद मार डाला

तीन दिसंबर को औराई थाना क्षेत्र के बेनीपुर के निकट बागमती तटबंध पर दोस्तों के साथ मिलकर नीरज की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसके बाद महेशवारा के समीप बांध पर ले जाकर शव को फेंक दिया। नीरज का मोबाइल गुड्डू के घर से मिला। वहीं, घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की गई है। उसके घर से कई साक्ष्य भी मिले हैं। चार दिसंबर को महेशवारा बागमती तटबंध के किनारे नीरज का शव मिला था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें