Hindi Newsबिहार न्यूज़Grand alliance candidates declared for four seats of Bihar by election 3 seats for RJD 1 seat for CPI Ml

बिहार उपचुनाव की चार सीटों के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी घोषित, आरजेडी को 3, माले को 1 सीट

महागठबंधन ने बिहार की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इमामगंज से राजद के रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी, बेलागंज से राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह, रामगढ़ से राजद के अजीत कुमार सिंह और तरारी से भाकपा माले के राजू यादव उम्मीदवार घोषित किये गए।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 20 Oct 2024 02:39 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। तीन सीट पर लालू यादव की पार्टी आरजेडी और एक सीट पर माकपा माले लड़ेगी। इमामगंज से आरजेडी के रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी, बेलागंज से राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह, रामगढ़ से राजद के अजीत कुमार सिंह और तरारी से भाकपा माले के राजू यादव उम्मीदवार घोषित किये गए।

रविवार को प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसकी घोषणा की। इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित सीपीआई,सीपीएम और वीआईपी के नेता भी मौजूद थे।

सभी नेताओं ने बिहार के उपचुनाव में भारी मतों के अंतर से महागठबंधन उम्मीदवारों के जीत होने का दावा किया। राज्य और केंद्र की एनडीए सरकार की विफलता भी गिनाई। आपको बता दें 13 नवंबर को बिहारा की चारों सीटों पर उपचुनाव है, 23 नवंबर को मतगणना होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें