Hindi Newsबिहार न्यूज़Government to spend Rs 218 crores on publicity Tea Snacks Tejashwi Yadav attacks Nitish Kumar Yatra budget

प्रचार, चाय-पानी पर 218 करोड़ खर्च करेगी सरकार; नीतीश की यात्रा के बजट पर भड़के तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग हमसे पूछते थे कि 10 लाख नौकरियों का पैसा कहां से लाएगा, वही (नीतीश कुमार) अब अपनी छवि को सुधारने के लिए सरकारी खजाने से इतनी बड़ी रकम प्रचार और चाय-पानी पर खर्च करने जा रहे हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Dec 2024 12:21 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा को लेकर लगातार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के निशाने पर हैं। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की यात्रा के बजट को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश की यात्रा में सिर्फ प्रचार-प्रसार और चाय-पानी पर 218 करोड़ रुपये राज्य सरकार खर्च करने जा रही है। उन्होंने इसे सरकारी खजाने में लूट करार दिया है।

तेजस्वी यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ग्रामीण विकास विभाग की बीते 20 नवंबर को जारी अधिसूचना की कॉपी साझा की। इसमें कहा गया है कि सीएम नीतीश कुमार के महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर बजट की मंजूरी मिली है। इसमें से 104 करोड़ रुपये महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा इन कार्यक्रमों में आने वाली महिलाओं के अल्पाहार और चाय-पानी के लिए 114 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यानी कि इन दोनों मदों में कुल मिलाकर 218 करोड़ रुपये खर्च होंगे। तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि इसके अलावा 150 करोड़ रुपये एक पीआर कंपनी को भी दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:हमारी सरकार बनी तो परीक्षार्थियों को आने-जाने, रहने का खर्च मिलेगा: तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमने 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का जनता से वादा किया था तो नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि पैसा कहां से लाएंगे। अब वही शख्स गरीब राज्य के खजाने के 225 करोड़ से ज्यादा रुपये अपनी बिगड़ी छवि को सुधारने में खर्च कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें