सरकारी नौकरीः रेलवे में बंपर बहाली, इस पदों के लिए 1376 वैकेंसी, जानें भर्ती प्रक्रिया की पूरी डिटेल
सबसे ज्यादा भर्तियां नर्सिंग अधीक्षक के पद पर की जायेंगी, जिसके लिए कुल 713 पद आरक्षित किये गये हैं, जबकि फार्मासिस्ट के लिए 246 पद, स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड-ककक के लिए 126 पद, लैब सहायक ग्रेड-कक के लिए 94 पद और रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन के लिए 64 पद आरक्षित हैं।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है। रेलवे बड़ी संख्या में भर्ती करने जा रही है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पैरामेडिकल कैटेगरी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसमें बिहार और देश भर के बेरोजगार युवा अपनी किस्मत और मेहतन को आजमा सकते हैं। बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
इसके भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होगी। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से डाइटीशियन, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, डेंटल हाइजिनिस्ट, हेल्थ एवं मलेरिया इंस्पेक्टर जैसे पैरा मेडिकल कैटेगरी के विभिन्न पदों पर कुल 1,376 वैकेंसी होगी।
रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सबसे ज्यादा भर्तियां नर्सिंग अधीक्षक के पद पर की जायेंगी, जिसके लिए कुल 713 पद आरक्षित किये गये हैं, जबकि फार्मासिस्ट के लिए 246 पद, स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड-ककक के लिए 126 पद, लैब सहायक ग्रेड-कक के लिए 94 पद और रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन के लिए 64 पद आरक्षित हैं। इन सभी पदों के लिए जल्द ही भर्ती की प्रकृिया पूरी की जाएगी और अंतिम रूप से चयनित आवेदकों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया ग
इसके अलावा बाकी सभी डिपार्टमेंट में पदों की संख्या 50 से कम है। आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (इबीसी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। इसके अलावा अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।