मतदाता सूची में सुधार के लिए दिया गया प्रशिक्षण
फुलवरिया प्रखंड सभागार में प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजितलय स्थित सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 50 बीएलओ शामिल हुए। इससे पूर्व शनिवार को भी एक दिवसीय शिविर...

फुलवरिया प्रखंड सभागार में प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित एक व्यक्ति का नाम दो जगह मतदाता सूची में नहीं रहेगा नाम फुलवरिया। एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 50 बीएलओ शामिल हुए। इससे पूर्व शनिवार को भी एक दिवसीय शिविर में 51 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया था। मंगलवार के प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर धर्मवीर प्रसाद, प्रदीप कुमार रवि, धर्मेंद्र कुमार और राजीव कुमार ने बीएलओ को फॉर्म 06, 07 और 08 भरने की प्रक्रिया सिखाई। साथ ही नए मतदाता जोड़ने, त्रुटि सुधार करने और नाम विलोपित करने जैसे जरूरी पहलुओं पर जानकारी दी गई।
प्रशिक्षकों ने स्पष्ट किया कि किसी भी हाल में एक व्यक्ति का नाम दो जगह मतदाता सूची में नहीं रहना चाहिए। इसके लिए बीएलओ को सूची को दो से तीन बार पढ़ने की सलाह दी गई। प्रशिक्षण में शास्त्री लाल बैठा, राम नारायण राम, धनंजय कुमार, संजीव कुमार व मनीष शर्मा सहित कई बीएलओ शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।