Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजTruck Accident Injures Six Laborers Near Radhaganj Village Two Critical

ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की टक्कर में छह मजदूर जख्मी

राधा गंज गांव के समीप भोरे हथुआ सड़क पर हुआ हादसा सड़क पर बुधवार को एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली मे धक्का मार दिया। हादसे में ट्रॉली पर सवार छह मजदूर जख्मी हो गए । घटनास्थल पर पहुंची फुलवरिया पुलिस ने...

ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की टक्कर में छह मजदूर जख्मी
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 18 Sep 2024 06:22 PM
हमें फॉलो करें

राधा गंज गांव के समीप भोरे हथुआ सड़क पर हुआ हादसा गंभीर रूप से जख्मी दो मजदूरों को किया गया रेफर फुलवरिया। एक संवाददाता। क्षेत्र के मंजिरवां राधागंज गांव के समीप हथुआ भोरे सड़क पर बुधवार को एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली मे धक्का मार दिया। हादसे में ट्रॉली पर सवार छह मजदूर जख्मी हो गए । घटनास्थल पर पहुंची फुलवरिया पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल फुलवरिया में भर्ती कराया। घायल मजदूरों में मीरगंज थाने के सबेयां हरिजन टोली गांव के निवासी कन्हैया राम, हरि नारायण राम, कमल मुसहर, लालू राम एवं गोपालपुर थाने के करवतहीं बाजार निवासी राजन मंडल शामिल हैं। गंभीर रुप से घायल कन्हैया राम और हरि नारायण राम की स्थिति नाजुक देख अस्पताल के डॉकटरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज थाने के सबेयां से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर बारह की संख्या में मजदूर भोरे थाने के कुआडी डीह गांव में ग्रामीण कार्य विभाग से चल रहे ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य मे काम करने जा रहे थे। ट्रक को भोरे थाने के हुस्सेपुर बाजार से बरामद कर लिया गया। क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्रॉली की सुरक्षा के लिए चौकीदार को तैनात किया गया है। आमसभा में सेविका पद पर हुआ चयन फुलवरिया। एक संवाददाता। प्रखंड की ग्राम पंचायत गिदहां वार्ड संख्या दो गिदहां बंगाली कॉलोनी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए पूर्व मे फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर चयनित आंगनबाड़ी सेविका रानी कुमारी सहनी का चयन डीपीओ गोपालगंज ने रद्द कर दिया गया था। उक्त जगह पर चयन के लिए स्थानीय वार्ड सदस्या पार्वती देवी की अध्यक्षता मे नव सृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में कल्पना कुमारी को चयनित कर चयन पत्र दिया गया। आमसभा मेंपूर्व मुखिया प्रोफ़ेसर अली अकबर अंसारी, मनोरंजन दास, चितरंजन सरकार, धनंजय बर्मन आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें