Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजPolice Arrest Elderly Man Selling Fake Tickets and E-Stamp Papers in Gopalganj

शहर स्थित सिविल कोर्ट परिसर से फर्जी स्टांप के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार

गोपालगंज में, सदर एसडीओ की अगुवाई में पुलिस ने शनिवार को एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया जो नकली टिकट और ई-स्टांप पेपर बेच रहा था। आरोपित को नगर थाना में सौंप दिया गया और रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 15 Sep 2024 05:05 PM
share Share

गोपालगंज, हमारे संवाददाता। शहर के व्यवहार न्यायालय परिसर में सदर एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर नकली टिकट व ई-स्टांप पेपर बेच रहे एक बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित को सदर एसडीओ ने नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में अवर निर्वाचन पदाधिकारी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को रविवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया। बताया गया कि सूचना मिलने पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार ने ई-स्टांप पेपर की जांच कराई। जिसमें ई-स्टांप पेपर नकली पाए जाने के बाद सदर एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय परिसर में पुलिस ने छापेमारी कर झोपड़ी के पास बैठे एक बुजुर्ग को पकड़ लिया। उसके पास से एक बक्सा से 11 नकली ई-स्टांप पेपर,10 रुपए व 25 रुपए के 121 टिकट बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने उक्त बुजुर्ग शहर के पुरानी चौक मोहल्ला निवासी रामप्रवेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें