Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजHealth Department Initiates Vaccination Corners to Achieve 95 Coverage

24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 15 से शुरू होगा टीकाकरण कॉर्नर

-पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग ने की पहलदाता। जिले के 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 15 सितंबर से टीकाकरण कॉर्नर का संचालन होगा। इसकी शुरुआत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 9 Sep 2024 05:29 PM
share Share

-पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग ने की पहल - सूबे के स्वास्थ्य मंत्री करेंगे टीकाकरण कॉर्नर की शुरुआत गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 15 सितंबर से टीकाकरण कॉर्नर का संचालन होगा। इसकी शुरुआत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय वर्चुअल तरीके से करेंगे। गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के 11 प्रखंडों में दो-दो जबकि दो प्रखंड में एक-एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में टीकाकरण के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। यहां सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को शून्य से पांच साल तक के बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। सरकार ने फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे शुरू किया है। यदि टीकाकरण कॉर्नर के माध्यम से संबंधित पंचायतों के लाभुकों को शत-प्रतिशत टीकाकरण का लाभ मिलने लगा तो यह प्रयोग जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पूर्ण टीकाकरण के 95 प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य की प्राप्ति करना है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि इसके लिए चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की पंचायत व वार्ड में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और एएनएम को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें