Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजApproval Granted for Reconstruction of 22 Rural Roads in Gopalganj District

पांच प्रखंडों की 22 ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण की मिली मंजूरी

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव विधा 71.752 किलोमीटर है पुनर्निर्माण वाली पांच प्रखंडों के सभी 22 सड़कों की लंबाई कैप्शन-68 पंचदेवरी प्रखंड की महंथवा परसा सड़क, इस सड़क का कराया जाएगा पुनर्निर्माण ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 10 Sep 2024 06:14 PM
share Share

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले के पांच प्रखंडों की 22 सड़कों के पुनर्निर्माण की मंजूरी ग्रामीण कार्य विभाग ने दी है। इनमें गोपालगंज की तीन, कुचायकोट की चार, थावे की चार, पंचदेवरी के छह व कटेया की पांच सड़कें शामिल हैं। इन सभी सड़कों के पुनर्निर्माण पर 7 करोड़ 21 लाख रुपए खर्च होगा। सड़कों के पुनर्निर्माण करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। अगले सप्ताह तक सभी चयनित एजेंसी को पुनर्निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद इलाके के 25 गांवों के 2 लाख से अधिक की आबादी को आवागमन में सुविधा होगी। सदर, कुचायकोट व थावे प्रखंडों की इन सड़कों का होगा पुनर्निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग ने सदर, कुचायकोट व थावे प्रखंडों की 11 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है। इनमें गोपालगंज सदर प्रखंड में मानीकपुर- खैरटिया 3.100 किलोमीटर, एकडेरवां-अमवा नकछेद 1.290 किलोमीटर, गोपालगंज- ख्वाजेपुर 5.850 किलोमीटर सड़कें शामिल हैं। कुचायकोट प्रखंड में भठवा परशुराम से रूप तिवारी टोला 2.330 किलोमीटर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से गालिमपुर तिवारी टोला तक 2.330 किलोमीटर, बनतैल से मठिया तक 2 किलोमीटर, धर्मपुर से उडकारा 1.520 किलोमीटर सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। थावे प्रखंड में चनावे से विश्वम्भरापुर 3.80 किलोमीटर, बेदुटोला से नासिरपुर तक 1.492 किलोमीटर, गवंदरी धतिवना पथ 8.850 किलोमीटर, भरथिया मोड़ से चनावे जेल तक 2.1 किलोमीटर सड़कों के पुनर्निर्माण की मंजूरी दी गई है। कटेया व पंचदेवरी में इन सड़कों का होगा पुनर्निर्माण कटेया व पंचदेवरी प्रखंडों में 11 ग्रामीण सड़कों के पुर्ननिर्माण की स्वीकृति विभाग ने दी है। इन सड़कों में कटेया प्रखंड में मलपुरा से पटखौली तक 3.800 किलोमीटर, बेलही खास से नहरपुर तक 7.680 किलोमीटर, पकहां से चकिया तक 1.970 किलोमीटर, सोहनरिया बाजार से बारी सुजावल तक 3.700 किलोमीटर, कटेया पकहां सड़क से घुरनाकुंड मेला तक 2.300 किलोमीटर सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। पंचदेवरी प्रखंड में देवरिया रोड 3.700 किलोमीटर, तेतरिया नटवा से तेतरिया तक 2.300 किलोमीटर, बाबू जमुनहां से महेशपुर तक 1.240 किलोमीटर, महंथवा से परसा नहर तक 3.800 किलोमीटर, बाबू जमुनहां से चौटरवा तक 4.270 किलोमीटर,गांधी से खालगांव अहिरटोली तक 3.290 किलोमीटर सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। वर्जन जिले में गोपालगंज सदर, कुचायकोट, थावे, कटेया व पंचदेवरी प्रखंड की 22 ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण कराया जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एक सप्ताह के अंदर सभी सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एजेंसी को निर्देश दिया गया है। योगेश चन्द्र मिश्रा, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, गोपालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें