Hindi Newsबिहार न्यूज़Goon threatened villagers for murder showing pistol in muzaffarpur Bihar

चुन-चुनकर मारेंगे, किसी को नहीं छोड़ेंगे; पिस्टल सटा बदमाश ने दी धमकी, घर छोड़ भागे पीड़ित

अमित ने पुलिस को बताया है कि वह और गांव के ही राहुल कुमार, नवीन कुमार और वीरेंद्र कुमार छठ महापर्व की तैयारी को लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे। इस दौरान पड़ोस का कुणाल हाथ में पिस्टल लिए हुए पहुंचा। वह पेट और सिर में पिस्टल सटाकर धमकी देने लगा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 09:49 AM
share Share

बिहार के मुजफ्फरपुर में मनियारी थाना के महंथ मनियारी गांव में पड़ोसी ने घर के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करते हुए सिर पर पिस्टल सटाकर हत्या की धमकी दी। आरोपित बार-बार पिस्टल को कॉक करता रहा। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। पिस्टल लिए हुए दिख रहा युवक नशे में भी था। हालांकि, वायरल हो रहे फुटेज की सत्यता की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की जा रही है। जान बचाने के लिए अमित चौधरी को अपने घर से निकल कर भागना पड़ा।

घटना को लेकर महंथ मनियारी निवासी अमित चौधरी ने मनियारी थाने में आवेदन दिया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है। इसमें महंथ मनियारी के कुणाल चौधरी को नामजद किया है। अमित ने पुलिस को बताया है कि वह और गांव के ही राहुल कुमार, नवीन कुमार और वीरेंद्र कुमार छठ महापर्व की तैयारी को लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे। इस दौरान पड़ोस का कुणाल हाथ में पिस्टल लिए हुए पहुंचा। वह पेट और सिर में पिस्टल सटाकर धमकी देने लगा। बोला कि वह किसी को नहीं छोड़ेगा। सभी को चुन-चुनकर गोली मारेगा।

ये भी पढ़ें:दिल्ली से पूर्वी चंपारण जा रहे 10 मजदूरों को कार ने रौंदा, 2 की मौत

डर से भागे लोग

डर के मारे जान बचाने के लिए जब सारे लोग डर कर मौके से हट गए तो वह पिस्टल लेकर अपने घर में चला गया। इस मामले में थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि फुटेज मिला है। ग्रामीणों ने घटना को लेकर गांव के कुणाल चौधरी के खिलाफ शिकायत की है। मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

साहू रोड में तलवार से हमला, एक जख्मी

मुजफ्फरपुर। नगर थाना के साहू रोड में रविवार को पुरानी रंजिश को लेकर स्थानीय अरुण कुमार सिन्हा को जख्मी कर दिया गया। उनका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। इस संबंध में उन्होंने प्रगति कुमार को आरोपित बनाते हुए नगर थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस को बताया है कि प्रगति से उनका पहले से केस चल रहा है। उसी केस को उठाने के लिए उसने तलवार से हमला किया है। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें