Hindi Newsबिहार न्यूज़Good News number of flights to Bihar increased now 98 flights operate from Patna Airport

Good News: छठ में घर लौटने की ना लें टेंशन, बिहार के लिए विमानों की संख्या बढ़ी; अब 98 फ्लाइट्स

पटना एयरपोर्ट से रोजाना आने-जाने वाली 49 जोड़ी उड़ानों की सूची जारी कर दी गई। 26 अक्टूबर तक पटना एयरपोर्ट से 33 जोड़ी यानी 66 विमानों की आवाजाही हुई। विमानों की नई सूची में इंडिगो ने छह और स्पाइसजेट ने 10 जोड़ी नई फ्लाइट शुरू की है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 Oct 2024 07:20 AM
share Share

पटना एयरपोर्ट पर आने-जाने विमान यात्रियों की बढ़ती तादाद और टिकटों की मांग को देखते हुए इस ठंड के मौसम में 49 जोड़ी यानी 98 विमानों की आवाजाही होगी। दीपावली, छठ महापर्व, क्रिसमस और नए साल के मौके पर कुछ नई उड़ानें भी शुरू होंगी। कारण है कि विमानन कंपनियों ने पटना से आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या बढ़ा दी है। इस फैसले से छठ महापर्व में बिहार वासियों को घर आकर परिवार के साथ त्योहार मनाना आसान हो जाएगा।

अभी तक 66 विमानों की होती थी आवाजाही

रविवार से पटना एयरपोर्ट पर विमानों की नई समय सारणी लागू हो जाएगी, जो अगले साल 29 मार्च तक प्रभावी होगी। नई समय सारणी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान सुबह 7.10 बजे आएगा और आखिरी विमान रात सवा 12 बजे यहां से उड़ान भरेगा। हालांकि मौसम को देखते हुए इसमें तात्कालिक बदलाव भी संभावित है। शनिवार को पटना एयरपोर्ट से रोजाना आने-जाने वाली 49 जोड़ी उड़ानों की सूची जारी कर दी गई।

26 अक्टूबर तक पटना एयरपोर्ट से 33 जोड़ी यानी 66 विमानों की आवाजाही हुई। विमानों की नई सूची में इंडिगो ने छह और स्पाइसजेट ने 10 जोड़ी नई फ्लाइट शुरू की है। स्पाइसजेट की इन 10 नई फ्लाइट में नौ जोड़ी फ्लाइट 15 नवंबर तक ही उपलब्ध होंगी। नए साल में पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हो जाएगा। इसको देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आठ जोड़ी विमानों का स्लॉट ले लिया है, लेकिन इनके परिचालन में थोड़ी देरी है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू होगी इंडिगो की फ्लाइट; दिल्ली-मुबंई जाना होगा आसान

दिल्ली की पहली फ्लाइट सुबह साढ़े आठ बजे सूची के अनुसार, पटना से दिल्ली जाने के लिए पहली फ्लाइट इंडिगो की सुबह 8.30 बजे होगी और आखिरी उड़ान इंडिगो की ही रात 1215 बजे होगी। हालांकि एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह और जनवरी में घने कोहरे की स्थिति में इसमें बदलाव संभावित है। पटना एयरपोर्ट पर 27 अक्टूबर से पहली फ्लाइट इंडिगो की सुबह 7.10 बजे आएगी और 7.35 बजे यहां से पहली उड़ान उपलब्ध होगी। उधर, इंडिगो ने जयपुर-पटना-जयपुर के बीच एक फ्लाइट का स्लॉट 30 नवंबर से 29 मार्च तक के लिए लिया है, लेकिन अभी इसकी बुकिंग शुरू नहीं हुई है।

सबसे अधिक इंडिगो की 33 जोड़ी फ्लाइट

49 जोड़ी विमानों की सूची में सबसे ज्यादा उड़ानें 33 जोड़ी इंडिगो की हैं। वहीं स्पाइसजेट की 11 जोड़ी, एयर इंडिया की तीन जोड़ी और विस्तारा की दो जोड़ी फ्लाइट हैं। 12 नवंबर से विस्तारा, एयर इंडिया में विलय हो जाएगा। इंडिगो का पटना एयर ट्रैफिक पर 67 फीसदी मार्केट की हिस्सेदारी हो जाएगी। अब तक यह 60 फीसदी थी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली से दरभंगा आ रही फ्लाइट्स अचानक वाराणसी हुई लैंड; यात्रियों का हंगामा

विस्तारा और एयरइंडिया का होगा विलय, नया नाम एयर इंडिया एक्सप्रेस

नई सूची के विश्लेषण से यह जानकारी सामने आई है कि विस्तारा का विलय एयर इंडिया में होने से 12 नवंबर से विस्तारा की उड़ानें बंद हो जाएगी। एयर इंडिया में मर्ज हो जाएगी। इसका नया नाम एयर इंडिया एक्सप्रेस होगा।

दिल्ली-पटना के बीच यात्रियों की तादाद को देखते हुए इस सेक्टर पर 16 विमान उड़ान भरेंगे। इनकी संख्या पहले 12 थी। बेंगलुरु के लिए सात, कोलकाता के लिए 50 हैदराबाद और मुंबई के लिए चार-चार उड़ानें होंगी। लखनऊ, अहमदाबाद, चेन्नई, चंडीगढ़ के लिए दो-दो, जबकि रांची, देवघर, भुवनेश्वर, पुणे, गुवाहाटी के लिए एक-एक विमान है।

मेन प्वाइंट्स

● इंडिगो की 6 और स्पाइसजेट की 10 जोड़ी नई फ्लाइट

● जयपुर के लिए फ्लाइट 30 नवंबर से, बुकिंग शुरू नहीं

● नई समय सारिणी अगले साल 29 मार्च तक लागू रहेगी

● घना कोहरे की स्थिति में इसमें बदलाव भी संभावित

अगला लेखऐप पर पढ़ें