Hindi Newsबिहार न्यूज़Good News Indigo booking starts for Darbhanga to Mumbai know schedule and fare

खुशखबरी! दरभंगा टू मुंबई फ्लाइट के लिए इंडिगो की बुकिंग शुरू, जानें शेड्यूल और किराया

दरभंगा-मुंबई और मुंबई-दरभंगा के बीच इंडिगो एयरलाइंस के टिकटों की बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई। फिलहाल एक दिसंबर के लिए इंडिगो की मुंबई-दरभंगा फ्लाइट का टिकट 6,233 रुपए में उपलब्ध है। एक दिसंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए 7,115 रुपए में टिकटों की बुकिंग चल रही है।

sandeep हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 29 Oct 2024 08:43 PM
share Share

दरभंगा और मुंबई के बीच हवाई यात्रा अब और सुलभ हो जाएगी। दोनों शहरों के लिए विमान परिचालन के लिए स्लॉट मिल जाने से इंडिगो की फ्लाइट आगामी एक दिसंबर से उड़ान भरेगी। दरभंगा-मुंबई और मुंबई-दरभंगा के बीच टिकटों की बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई। फिलहाल एक दिसंबर के लिए इंडिगो की मुंबई-दरभंगा फ्लाइट का टिकट 6,233 रुपए में उपलब्ध है। एक दिसंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए 7,115 रुपए में टिकटों की बुकिंग चल रही है।

दरभंगा-दिल्ली रूट के लिए भी इंडिगो को विमानों के परिचालन के लिए स्लॉट मिल गया है। दोनों शहरों के बीच एक दिसंबर से रोज विमानों का परिचालन होना है। हालांकि, इस रूट पर अभी टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं हुई है। दरभंगा और मुंबई के बीच इंडिगो की ओर से बुकिंग शुरू हो जाने से यात्रियों में हर्ष है। इस रूट पर फिलहाल केवल स्पाइसजेट के विमान का परिचालन होता है। त्योहारों के समय में टिकटों की कीमत आसमान छूने की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

ये भी पढ़ें:दिवाली- छठ पर बिहार आने वालों के लिए खुशखबरी,पटना से शुरू होंगी 6 नई उड़ानें

एक दिसंबर से दो विमानन कंपनियों की सेवा मिलने से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है। दोनों कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा का लाभ यात्रियों को मिलेगा। विमानों की संख्या बढ़ने से केवल दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर के लोगों को ही लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि सीमांचल से लेकर नेपाल के तराई इलाके के लोगों की यात्रा भी आसान हो जाएगी। किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, जोगबनी, फारबिसगंज, अररिया आदि जिलों से यात्री दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचते हैं। मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी से भी यात्री यहां आते हैं। अंतिम समय में उड़ान रद्द होने की जानकारी मिलने से उन्हें मायूस होना पड़ता था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें