Hindi Newsबिहार न्यूज़Good news for those coming to Bihar on Diwali and Chhath 6 pairs of new flights will start from Patna

दिवाली और छठ पर बिहार आने वालों के लिए खुशखबरी, पटना से 6 जोड़ी नई फ्लाइट्स की होगी शुरूआत

दीपावली और छठ पर बिहार आने वालों के लिए खुशखबरी है। स्पाइस जेट की ओर से पटना से 6 जोड़ी नई उड़ानें शुरू की जाएंगी। जो मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु गुवाहाटी और अहमदाबाद के बीच उड़ेंगी। 28 अक्टूबर से उड़ानों की शुरूआत होगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

दीपावली और छठ पर बिहार आने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों से लेकर बसों तक की बुकिंग फुल है। लेकिन इस बीच बिहार आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। स्पाइस जेट की ओर से 6 जोड़ी नई उड़ानें शुरू की जाएंगी। जो पटना से उड़ान भरेंगी। जिसमें ज्यादातर उड़ानें 28 अक्टूबर को शुरू होंगी। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु गुवाहाटी और अहमदाबाद के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी, जो छठ के बाद भी जारी रहेगी।

हालांकि स्पाइस जेट की नई उड़ानों का किराया कितना होगा। जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। त्योहारों पर फ्लाइट्स का किराया आसमान पर पहुंच जाता है। दीपावली और छठ पर बिहार लौटने के लिए फ्लाइट के टिकट के दाम की बात करें, तो 27 अक्टूबर को बेंगलुरु से पटना आने के लिए 16 से 17 हजार तक का किराया देना पड़ेगा।

वहीं दिल्ली से पटना आने के लिए बाकी शहरों की अपेक्षा किराया थोड़ा कम है। दिल्ली से पटना आने के लिए 11 से 12 हजार देने पड़ेंगे. वहीं ज्यादा परेशानी मुंबई से बिहार आने वालों के लिए है। मुंबई से पटना आने के लिए 19 से 20 हजार रुपये देने पड़ सकते हैं। ऐसे में स्पाइस जेट की 28 अक्टूबर से शुरू हो रहीं उड़ानों का किराया कितना होगा। क्या यात्रियों की जेब पर भारी पड़ेगा। या फिर थोड़ा राहत देने वाला होगा।

हालांकि पश्चिम रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 21 अक्टूबर से 10 नवंबर के दौरान 16 फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेनें चला रही है, जिसमें अहमदाबाद से पटना, दरभंगा, दानापुर, बरौनी, कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट और तिरुचिरापल्ली, गांधीधाम से भागलपुर और बांद्रा टर्मिनस और साबरमती से पटना, सीतामढ़ी और हरिद्वार के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं

अगला लेखऐप पर पढ़ें