Hindi Newsबिहार न्यूज़Good news for students BRABU Muzaffarpur starts 20 new courses from January 2025

गुड न्यूजः 'एआई' से 'मशीन लर्निंग' तक, बिहार के इस यूनिवर्सिटी में जनवरी 2025 से 20 नये कोर्स

यूनिवर्सिटी में एड ऑन कोर्स के अलावा कई वोकेशनल और सर्टिफिकेट कोर्स भी विवि में शुरू होंगे। इंस्पेक्टर ऑफ कालेज प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि नये कोर्स का सिलेबस तैयार हो गया है। बीआरएबीयू में नये कोर्स को कॉलेज से लेकर पीजी विभाग तक पढ़ाया जाना है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 05:00 PM
share Share

बिहार के प्रतिष्ठित बी आर ए बिहार यूनिवर्सिटी में अगले साल 2025 के जनवरी महीने में 20 नए कोर्स शुरू होंगे। इनमें 12 एड ऑन कोर्स हैं। इन सब विषयों के सिलेबस तैयार कर लिए गए हैं। एकेडमिक काउंसिल से पास होने के बाद ये कोर्स शुरू किए जाएंगे। दिसंबर में एकेडमिक काउंसिल की बैठक प्रस्तावित है। बिहार के छात्र छात्राओं को इससे अपना करियर संवारने में काफी सहूलितय होगी।

यूनिवर्सिटी में एड ऑन कोर्स के अलावा कई वोकेशनल और सर्टिफिकेट कोर्स भी विवि में शुरू होंगे। इंस्पेक्टर ऑफ कालेज प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि नये कोर्स का सिलेबस तैयार हो गया है। बीआरएबीयू में नये कोर्स को कॉलेज से लेकर पीजी विभाग तक पढ़ाया जाना है। पिछले दिनों एफलिएशन कमेटी की बैठक में कई नये कोर्स का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन उस वक्त सिलेबस और ऑर्डिनेंस नहीं रहने से कोर्स को पास नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें:आदिवासियों के साथ ढोल पर थिरके मोदी, पीएम का जमुई में अनोखा स्वागत, VIDEO

अब इन पाठ्यक्रमों का सिलेबस तैयार हो गया है। एफलिएशन कमेटी की बैठक में एलएस कॉलेज और आरबीबीएम कॉलेज ने कई नए कोर्स का प्रस्ताव दिया था। इसके अलावा राजनीति विज्ञान विभाग और केमेस्ट्री विभाग से भी नए कोर्स के प्रस्ताव आये थे। विश्वविद्यालय प्रशासन सभी प्रस्तावों पर विचार कर रहा है।

विवि में खुलेगा इंडियन नॉलेज सिस्टम सेल

विवि में जल्द ही इंडियन नॉलेज सिस्टम सेल खोला जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। विवि सूत्रों ने बताया कि सारे नए कोर्स का संचालन इंडियन नॉलेज सिस्टम सेल के तहत किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत यह सेल विवि में खोला जा रहा है। बीआरएबीयू सूबे का पहला विवि होगा, जहां यह सेल खोला जाएगा। यूजीसी ने विवि में इंडियन नॉलेज सिस्टम सेल खोलने और इसके बारे में पढ़ाने का पत्र जारी किया है।

एआई से मशीन लर्निंग तक की होगी पढ़ाई

नए कोर्स में छात्रों को एआई से लेकर मशीन लर्निंग तक की पढ़ाई का मौका मिलेगा। इसके अलावा बीएससी एग्रीकल्चर की भी पढ़ाई बीआरबीयू में होगी। जूलॉजी विभाग के छात्र फार्मा की भी पढ़ाई कर सकेंगे। बीआरएबीयू ने हाल में ही फिश एंड फिशरिज का नया सिलेबस तैयार किया है। नए सिलेबस में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है और अखिल भारतीय स्तर का सिलेबस बनाया गया है।

एड ऑन विषय में पढ़ेंगे वैदिक गणित

एड ऑन विषय में छात्रों को वैदिक गणित से लेकर उत्तर बिहार के स्थानीय इतिहास के बारे में बताया जाएगा। उत्तर बिहार के इतिहास में मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें