Hindi Newsबिहार न्यूज़Give a chance to the grand alliance NDA for 20 years Tejashwi Yadav appeals to the Vaishya community

एक मौका महागठबंधन को दीजिए, 20 साल से एनडीए... वैश्य समाज से तेजस्वी यादव की अपील

तेजस्वी यादव ने वैश्य समाज से महागठबंधन का समर्थन करने की अपील की। इस दौरान उन्होने कहा कि एक मौका इंडिया अलायंस जरूर दीजिए। हमने 17 महीने में कई काम किए हैं, वो भी डिप्टी सीएम रहते हुए, 5 साल काम करने का मौका नहीं मिला। एक बार हमें मौका देकर देखिए मुझे लंबी राजनीति करनी है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 29 April 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
एक मौका महागठबंधन को दीजिए, 20 साल से एनडीए... वैश्य समाज से तेजस्वी यादव की अपील

राजद के पार्टी कार्यालय में आयोजित भामा शाह की जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वैश्य समाज से अपने गठबंधन का समर्थन करने की अपील की। इस दौरान उन्होने कहा कि एक मौका महागठबंधन जरूर दीजिए। हमने 17 महीने में कई काम किए हैं, वो भी डिप्टी सीएम रहते हुए, 5 साल काम करने का मौका नहीं मिला। एक बार हमें मौका देकर देखिए मुझे लंबी राजनीति करनी है। हमने हर जाति के लोगों को नौकरी दिलाने का काम किया है। तेजस्वी ने कहा कि वैश्य समाज को राष्ट्रीय जनता दल ने हमेशा मान-सम्मान दिया है। आप लोगों से जो विश्वास का रिश्ता बना है, उसको और मजबूत करना है। आप सभी स्वाभिमान की लड़ाई में भामाशाह के विचार को आगे बढ़ाए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार व्यवसायियों के खिलाफ काम कर रही है। समाज को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। आप एक कदम साथ देंगे तो हम चार कदम आपके साथ खड़े रहेंगे। आज बिहार में अपराध बढ़ रहा है। हर दिन अपहरण, बलात्कार जैसे मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में 20 साल से NDA की सरकार है, लेकिन अब आकलन आपको करना है, कि नीतीश सरकार आप लोग के काम के लायक नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम युवा हैं और हम नई सोच के हैं। आइए मिलकर एक नया बिहार बनाते हैं।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी की सरकार बनी तो भी बैन रहेगी शराब, पासी समाज के लिए ताड़ी को मिलेगी छूट
ये भी पढ़ें:लालू मतलब अपराधी, पहले कानून बना जेल भेज देते फिर… तेजस्वी से क्यों भिड़े सम्राट
ये भी पढ़ें:बिहार में दलित कार्ड खेल; बीजेपी की दलित महापंचायत, तेजस्वी की पासी समाज पर नजर
ये भी पढ़ें:वक्त कम है, नीतीश सरकार को उखाड़ देना है; तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को दिया टिप्स

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री टाइट हो चुके हैं। रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं, अब बिहार की जनता 20 साल से इस सरकार को देख रही है। अब सब जनता मुक्ति चाहती है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व उपसभापति डॉ रामचन्द्र पूर्वे, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के नेतागण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा एवं अन्य दलों के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से राजद की सदस्यता ग्रहण की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें